Telegram Se Paise Kaise Kamaye :- दोस्तों अभी के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिसके अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं|इस लेख में मैं आपको एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स “Telegram” के बारे में बताऊंगा|
आज के इस लेख Telegram Se Paise Kaise Kamaye में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं|हम इस लेख में शुरू से लेकर आखरी तक सबकुछ जानेंगे इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
Telegram क्या है
टेलीग्राम एक messaging app है कुछ-कुछ whatsapp की तरह काम करता है, क्योंकि इस app में भी आप photos और videos एक दुसरे के साथ share कर सकते हैं और साथ ही इसमें आप voice call या video call भी कर सकते हैं|
इस app को सितम्बर 2013 को play store में लांच किया गया था और तब से लेकर अब तब billions से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं|इस app में आपको बहुत बड़ी संख्या में audience मिलता है| रोजाना लाखो लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं जो इस app को खास बनता है|
भारत सहित दुनिया भर के देशो में इस app जा इस्तेमाल किया जाता है|भारत इस app का इस्तेमाल कुछ पैसे कमाने के लिए करते हैं तो कुछ लोग इसे सिर्फ time पास और chat करने के जरिया ही मानते हैं|
लेकिन इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको भी Telegram Se Paise Kaise Kamaye इसकी जानकरी मिल जाएगी और आप भी इस app का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|तो सबसे पहले आपको टेलीग्राम app को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा|
Telegram App को डाउनलोड कैसे करें ?
निचे दिए गए steps को follow करके आप बड़ी ही आसानी से टेलीग्राम app को डाउनलोड कर सकते हैं|
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Play Store को खोले|
- उसके बाद सर्च वाले आप्शन में “Telegram” लिखकर सर्च करें|
- रिजल्ट में आपको सबसे पहले टेलीग्राम app ही दिखाया जाएगा उसपर click करें|
- उसके बाद आपको Install का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें|
- Install बटन पर क्लिक करते ही कुछ ही देर में टेलीग्राम आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा|
इस तरीके से आप अपने मोबाइल में टेलीग्राम डाउनलोड कर सकते हैं|फिर आपको अपना अकाउंट बनाना है चलिए उसको भी जानते हैं|
Telegram में अकाउंट कैसे बनाये ?
टेलीग्राम में अकाउंट बनाना बहुत आसान है आप निचे दिए गए steps को follow करके आप बड़ी आसानी से टेलीग्राम में अपना account बना सकते हैं|
- सबसे पहले अपने टेलीग्राम app को खोले|
- App को खोलने के बाद “Start Massaging” का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें|
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और कंट्री को चुनना है|
- उसके बाद आपके मोबाइल में एक OTP आएगा उसे OTP वाले सेक्शन में दर्ज करें|
- इतना करने के बाद आपका अकाउंट इस्तेमाल के लिए तैयार है|
इस तरीके का इस्तेमाल करके आप टेलीग्राम में अपना अकाउंट बना सकते हैं|इसके बाद आपको एक चैनल या ग्रुप बनाना होगा|अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह बहुत जरुरी है, बिना ग्रुप या चैनल के इस app से पैसे कमाना मुस्किल है|
Telegram में चैनल कैसे बनाये
Telegram में ग्रुप या चैनल बनाना बहुत आसान निचे मैंने अच्छे से डिटेल में बताया है की की आप टेलीग्राम में ग्रुप या चैनल बना सकते हैं| इसे पढ़कर आप 2 मिनट में अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं|
- सबसे पहले टेलीग्राम को ओपन करें|
- ओपन करने के बाद आपको एक पेंसिल वाला आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे जिसमे “New Group” और “New Channel” दोनों ही आप्शन मिल जाते हैं आप जो भी क्रिएट करना चाहते हैं वह कर सकते हैं|
- अगर आप चैनल बनाना चाहते हैं तो New Channel वाले आप्शन पर क्लिक करें|
- उसके बाद आपको अपने चैनल का नाम और description लिखे, ऊपर की तरह राइट साईन का आइकॉन क्लिक करें|
- फिर आपसे पूछा जाएगा की आप अपने चैनल को Private रखना चाहते हैं की Public, यह आप अपने चैनल को public और अन्य लोगो के लिए बना रहें हैं तो “Public Channel” को चुने और अगर आप अपने चैनल को प्राइवेट रखना चाहते हैं तो “Private Channel” जा चुनाव करें|
- उसके बाद आपको अपने चैनल का लिंक generate करना है आप अनुशार जिस भी नाम से link generate करना चाहते हैं कर सकते हैं|
- इतना करने के बाद टेलीग्राम में आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा|
इस तहर से आप बड़ी ही आसानी से अपना चैनल create कर सकते हैं|इसके बाद इस app से पैसे कमाने क लिए आपको अपने चैनल में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना होगा उसके बाद आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|
Telegram Se Paise Kaise Kamaye
Telegram में चैनल create करने के बाद और उसमे अच्छे खासे members को जोड़ने के बाद आप बहुत से तरीको का इस्तेमला करके पैसे कमा सकते हैं|
इससे पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स सेल्लिंग, रेफरल एंड एअर्न इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिसे हम आगे विस्तार से देखेंगे|
इस लेख में मैं आपको पैसे टेलीग्राम से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीको के बारे में बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप टेलीग्राम से हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं|
1. प्रोडक्ट बेचकर Telegram से पैसे कमाए
यदि आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे अपने चैनल के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हैं|अगर आपके चैनल में अच्छे खासे members हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदा का काम हो सकता है|
अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचने का ऑनलाइन बिज़नेस भी करते हैं तो आप अपने वेबसाइट या स्टोर में users को भेजकर अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
कितने सारे लोग हैं जो अपने प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में बेचने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं और अच्छे पैसे भी कमाते हैं|अगर आपका भी कोई e-commerce या online store है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं|
2. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Telegram से पैसे कमाए
आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये हर रोज अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हैं|अगर आप नहीं जानते ही एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है मैं आपको बता दू यह एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसके जरिये आप दुसरो के प्रोडक्ट को प्रमोट करके लिंक के माध्यम से बेचते हैं जिसके बदले आपको commission मिलता है|
यह एक बहुत ही अच्छा काम होता है आप इस काम के जरिये सोते-सोते भी पैसे कमा सकते हैं|एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी भी अच्छे वाले एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ जाना है, इसके लिए आप amazon और flipkart का इस्तेमाल कर सकते हैं|
एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ने के बाद आपको वहां से प्रोडक्ट का यूनिक एफिलिएट लिंक मिलेगा जिसको आप अपने चैनल में शेयर करना है|जब भी कोई यूजर आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा आपको उसमे से कुछ commission के तौर पर मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है|
इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं|
3. Telegram के द्वारा वेबसाइट या सोशल मीडिया में ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
अगर आपका कोई वेबसाइट है या फिर सोशल मीडिया अकाउंट है तो आप उसमे ट्रैफिक भेजकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|यह अपने टेलीग्राम चैनल को इस्तेमाल करने के बहुत अच्छा तरीका है|
आप जहाँ भी ट्रैफिक भेजना चाहते हैं उसका लिंक bio में या direct ग्रुप में शेयर कर सकते हैं| जैसे भी मैं अपने वेबसाइट के एक ब्लॉग पोस्ट में ट्रैफिक भेजना चाहता हूँ तो उसका लिंक लूँगा और उसे अपने ग्रुप में शेयर कर दूंगा और साथ ही Bio में भी लगा दूंगा|
इसी तरह से अप अगर और कही जैसे youtube या कोई और सोशल मीडिया प्लेटफार्म तो बस आपको उसका लिंक को ग्रुप में शेयर कर देना है|जैसे जैसे आपकी साइट में ट्रैफिक बढ़ता जाएगा आप उससे और भी ज्यादा पैसा कमा पाएँगे|इस तरह से भी आप टेलीग्राम का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं|
4. Ads Sell करके Telegram से पैसे कमाए
दोस्तों अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत अच्छा तारिक है|काफी ज्यादा मात्रा में लोग ads selling का काम करते है| यह सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के बहुत सारे देशो में यह काम किया जाता है जिससे वे महीने के लाखो रुपये कमा रहें हैं|
आप भी ads sell करके लाखो रुपये कमा सकते हैं|इस काम को करने के लिए आपको किसी भी ad network के साथ जुड़ना होता है|
यह काम अच्छा तो होता है और इसमें पैसे भी अच्छे खासे कमाए जा सकते हैं| इसलिए मैं आपको suggest करूँगा की आपको यह काम जरुर शुरू करना चाहिए लेकिन इसको शुरू करने से पहले अगर आप इसके बारे में और अच्छे से जानकारी एकत्रित करे तो अच्छा होगा|
इसके बारे में अच्छे से जानकरी ले उसके बाद ही इस काम को शुरू करें|
5. Digital Product बेचकर Telegram से पैसे कमाए
अभी के समय में डिजिटल प्रोडक्ट का बिज़नेस बहुत तेज़ी से ग्रो कर रहा है ऐसे में आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं|डिजिटल प्रोडक्ट ऐसे प्रोडक्ट हैं जिसने छू नहीं सकते हैं लेकिन उन्हें हम digitally इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की images, templates इत्यादि|
आप अपने पसंद के अनुशार कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते हैं जैसे Templates, bundles या courses और उन्हें अपने टेलीग्राम चैनल की मदद से बेच सकते हैं|
डिजिटल प्रोडक्ट का बिज़नेस बहुत अच्छा होता है मुझे personally भी यह बिज़नेस बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें आपको बस एक बार अपने प्रोडक्ट को बनाने में मेहनत करना होता है फिर आप उसे जितनी बार चाहे उतनी बार बेच सकते हैं|तो इस तरह से आप डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं|
6. Telegram Channel बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके चैनल में अच्छे खासे members हो गए हैं तो आप उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं|अभी के समय में कई ऐसे बिज़नेस ओनर्स होते हैं जिन्हें अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए अच्छे खासे members वाला अकाउंट चाहिए होता है|
आप उन लोगो को direct करके टेलीग्राम चैनल बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं|आप अलग-अलग तरह के कई चैनल बना सकते हैं और उन्हें ग्रो करके बेचकर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं|
अपने चैनल को बेचने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको बताना है की आपको टेलीग्राम चैनल बेचना है जिसमे इतने सारे members हैं|अगर आपके पास एक साथ बेचने के लिए बहुत से अकाउंट हैं तो आप facebook ads का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
इस तरह से आप टेलीग्राम चैनल बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
7. Referral & Earn Apps के द्वारा
आज के समय में कई ऐसे apps है जिसे refer करने पर हमें हर referral के बदले 100 से लेकर 500 रुपये तक मिलते हैं|आप अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से इसका फायदा उठा सकते हैं|
आप अपने चैनल में ऐसे app को refer कर सकते हैं जिसमे आपको अच्छे रेफरल बोनस मिलते हैं| आप इस तरीके से हर रोज कमाई कर सकते हैं|
अगर आपके चैनल में 5 हजार members भी हैं आप इससे महीने का कम से कम 10 से 15 हजार तो आराम से कमा लेंगे| मान लीजिये आपने 3 रेफरल लिंक अपने चैनल में शेयर किया और आपके चैनल में 5 हजार members हैं उनमे से अगर 2000 लोगो ने भी उस link के माध्यम से app को join किया तो 100 रुपये प्रति referral बोनस के अनुशार आप 20000 हजार कमा रहें हैं|
आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं आप इस तरीके का इस्तेमाल करके आप टेलीग्राम से कितने सारे पैसे कमा सकते हैं|
क्या Telegram हमें पैसे देता है ?
अब कई लोगो के मन में ये सवाल उठ रहा होगा जी की क्या टेलीग्राम हमें पैसे देता है|दोस्तों टेलीग्राम एक massaging app को जो हमें एक दुसरे को massage के माध्यम से बात करने के सुविधा प्रदान करता है लेकिन वह खुद direct किसी को पैसा नहीं देता है|
यानी की इसमें monetization policy नहीं है लेकिन हा आप इसका इस्तेमाल करके दुसरे कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं|आप इसमें ग्रुप या चैनल बनाकर उसके इस्तेमाल से पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – (Telegram Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों आज के लेख में हमने टेलीग्राम app के बारे में जाना|हमने देखा की टेलीग्राम क्या होता है, इसे डाउनलोड कैसे करें, इसने चैनल कैसे बनाये और साथ ही इससे पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में भी जाना|
आशा करता हूँ आपको आज का यह लेख Telegram Se Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा होगा और आपको इस लेख से अच्छी जानकारी मिली होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के पास भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके|अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं|
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
क्या Telegram से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप टेलीग्राम में चैनल या ग्रुप बनाकर उसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|
Telegram चैनल से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
आप टेलीग्राम चैनल से कितन पैसे कमा सकते यह आपके काम पर निर्भर करता है की आप किस तरह का काम करते हैं|लेकिन अगर आप इसमें consistency के साथ अच्छे से काम करें तो आप महीने 10 से 20 हजार आराम से कमा सकते हैं|