Pinterest Se Paise Kaise Kamaye : जाने पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के 8 तरीके

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम “Pinterest” के बारे में बात करेंगे की कैसे आप इसका इस्तेमाल करके हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

अभी के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो Pinterest app का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन और टाइम पास के लिए करते हैं|मगर आप इस app का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं|

यदि आप भी Pinterest app का इस्तेमाल करते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता की Pinterest Se Paise Kaise Kamaye तो बिलकुल भी चिंता न करें आज का यह पूरा पढ़ने के बाद आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जएगी की कैसे और किन-किन तरीको से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं|इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|

Pinterest क्या है ?

Pinterest se paise kamaye

Pinterest एक ऐसा app है जिसमे users photos, videos, Infographic images जो शेयर कर सकते हैं|इसमें photos और videos शेयर करने के लिए users जो अनेको categories मिलते हैं हैं जैसे की Fashion, Home Decor, Recipes, Travel Inspiration, Art & Design इत्यादि users किसी भी category से सम्बंधित पोस्ट इस app में शेयर कर सकते हैं|

Pinterest कुछ भी पोस्ट किया जाता है उसे Pin कहते हैं|आप user इसमें pin को save करके रख सकता है, दुसरो के साथ शेयर करता है और साथ ही डाउनलोड भी कर सकता है|इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है|

Important Description
App Name Pinterest
Size 24MB
Reviews9M+
Downloads1B+
Raterated for 12+
Official Website pinterest.com
Launch In Play Store 14 August 2012
Pinterest का ओवरव्यू

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों Pinterest एक ऐसा app है जिसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कई तरह से किया जा सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको अच्छे खासे ऑडियंस मिलते हैं इसमें आपको हर तरह के ऑडियंस मिल सकते हैं जो पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा होता है|

आप Pinterest का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं, प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं, इमेज बेचकर पैसे कमा सकते हैं, डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं, सोशल मीडिया में ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं, अकाउंट बेचकर पैसे कमा सकते हैं, रेफरल करके पैसे कमा सकते हैं इत्यादि|

लेकिन दोस्तों एक बात का रखे अगर आप Pinterest app के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके Pinterest के अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा followers होने चाहिए, बिना followers के Pinterest से पैसे कमाना मुस्किल है इसलिए अपने अकाउंट अच्छे-अच्छे पोस्ट अपलोड करें और followers को बढ़ाये|

तो चलिए Pinterest से पैसे कमाने के सभी तरीको को एक-एक करके जानते हैं की कैसे आप इन तरीको का इस्तेमाल करके Pinterest से पैसे कमा सकते है|

1. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Pinterest से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Pinterest से पैसे कमाए

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे कमाने के तरीको में एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है क्योकिं इसमें आपको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं होती है|

Pinterest भी एक पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी इ-कॉमर्स वेबसाइट या फिर एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना होता है जहाँ से आप प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक generate कर सकते हैं|

प्रोडक्ट लिंक को generate करने के बाद आप उसे अपने Pinterest अकाउंट में शेयर कर सकते हैं|जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा आपको उसमे कमीशन मिलेगा जिससे आप कमाई कर सकते हैं|

ध्यान रहें आप अपने अकाउंट में जिस भी niche के बारे में पोस्ट अपलोड करते हैं उसी से सम्बंधित प्रोडक्ट्स को एफिलिएट लिंक के माध्यम से बेचे ताकि लोगो को आपका प्रोडक्ट पसंद और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे ख़रीदे जिससे आप अधिक पैसे कमा सके|

इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके Pinterest से पैसे कमा सकते हैं|

2. प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमाए

यदि आप अपना खुद का प्रोडक्ट बनाकर भेचते है तो आप अपने प्रोडक्ट को Pinterest के जरिये ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं|Pinterest में किसी भी प्रोडक्ट को बेचना ज्यादा मुस्किल नहीं होता है|

अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उस प्रोडक्ट का एक अच्छा बनाये जिसके साथ उसका एक complete description जिसमे उस प्रोडक्ट के बारे में सबकुछ रहें इतना करने के बाद उसको प्अरोडक्पट के लिंक के साथ अपने Pinterest के अकाउंट में शेयर कर देना है|

जिसको भी आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा वह आपके दिए हुए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है|इससे आपका प्रोडक्ट अधित मात्रा में बिकेगा और आप Pinterest की मदद से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे|

3. Digital Product बेचकर Pinterest से पैसे कमाए

Digital Product बेचकर Pinterest से पैसे कमाए

आप Pinterest की मदद से डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|आप किसी भी प्रकार का डिजिटल प्रोडक्ट जैसे templates, images, e-book इत्यादि बनाकर Pinterest के जरिये बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

डिजिटल प्रोडक्ट को Pinterest के जरिये बेचने के लिए आपको उस डिजिटल प्रोडक्ट के लिए इमेज तैयार करना है और प्रोडक्ट के लिंक के साथ शेयर कर देना है|जिसको भी आपका डिजिटल प्रोडक्ट पसंद आएगा वह आपके द्वारा दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं|

इस तरह से डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं|

4. दुसरे सोशल मीडिया एकाउंट्स में ट्रैफिक भेजकर Pinterest से पैसे कमाए

आप Pinterest के जरिये अपने दुसरे सोशल मीडिया साइट में ट्रैफिक भेजकर भी अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते हैं|अगर आपका कोई blog website है या फिर youtube चैनल है तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है|

ट्रैफिक भेजने के लिए आप अपने साइट से रिलेटेड pin तैयार करें और उसमे अपनी सोशल मीडिया साइट के बारे में बताये और अपने सोशल मीडिया साइट में जाने के लिए प्रेरित करें|जैसे की आप बोल सकते हैं “ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे चैनल या वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं|

और उसमे आप अपने चैनल और वेबसाइट का लिंक प्रोवाइड कर दे, ताकि लोग उस लिंक के माध्यम से आपके सोशल साइट में जा सके और साइट का ट्रैफिक बढे जिससे आप उस सोशल मीडिया साइट से ज्यादा पैसे कमा सके|

5. Pinterest अकाउंट बेचकर पैसे कमाए

अगर आप Pinterest अकाउंट में अच्छे खासे followers हैं तो आप अपने Pinterest अकाउंट को बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं|आज के समय में ऐसे कई लोग होते है जो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ग्रो करने के लिए अच्छे followers वाले अकाउंट की तलाश में रहते हैं|

आप ऐसे लोगो को टारगेट करके Pinterest अकाउंट बेचने का काम शुरू करके Pinterest से पैसे कमा सकते हैं|ज्यादातर छोटे बिज़नेस को ही इसे खरीदना पसंद करती हैं आप उन्हें ज्यादा टारगेट कर सकती है|इस तरह से आप Pinterest अकाउंट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं|

6. Sponsored Pin के द्वारा Pinterest से पैसे कमाए

Pinterest से पैसे कमाने कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है|आप अपने पोस्ट के द्वारा किसी भी कंपनी या ब्रांड को sponsored pin के माध्यम से प्रमोट कर सकते है जिसके बदले वो आपको पैसे देंगे|

लेकिन एक बात का ध्यान रखे अगर आप sponsorship पाना चाहते हैं तो आपके Pinterest अकाउंट में अच्छे खासे followers होने चाहिए|अगर आपके अकाउंट में बड़ी संख्या में followers हैं तो आप आसानी से sponsored pin के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|

Sponsorship पाने के लिए आप अपने अकाउंट के bio में कोई भी contact करने का जरिया जरुरी रखे ताकि जब कोई कंपनी आपको sponsorship देना चाहे तो आपसे contact कर सके|इस तरह से आप sponsored pin के द्वारा भी Pinterest से पैसे कमा सकते हैं|

7. रेफरल और अर्न के द्वारा Pinterest से पैसे कमाए

रेफरल और अर्न के द्वारा Pinterest से पैसे कमाए

आप Pinterest app को दुसरो के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं|इसके लिए आपको Pinterest के रेफरल प्रोग्राम में जुड़ जाना है और रेफरल लिंक प्राप्त कर लेना है|

फिर आप उस लिंक को अपने सभी सोशल मीडिया साइट जैसे whatsapp, instagram, facebook, website youtube इत्यादि में शेयर करें|जब भी कोई आपके भेजे गए लिंक से Pinterest में ज्वाइन होगा आपको गिफ्ट मिलता है|

इस तरह से आप Pinterest app को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हैं|

8. Course बेचकर Pinterest से पैसे कमाए

अगर आप किसी फिल्ड में अच्छे हैं, किसी चीज से जुडी अच्छी जानकरी है तो आप उसका course बनाकर Pinterest के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हैं|

आप जिस भी विषय में जानते हैं उसका course बना ले|आपका course e-book के रूप में भी हो सकता है या फिर विडियो के रूप में भी हो सकता है|उसके बाद एक अच्छा सा pin तैयार करे जिसमे आप अपने course के बारे में बताये और उसे अपने course के लिंक के साथ शेयर कर दे|

जिसको भी आपके course में रूचि होगी वो आपका course लिंक के माध्यम से खरीद सकता है|इस तरह आप course बेचकर भी Pinterest से पैसे कमा सकते हैं|

आप ऊपर दिए गए सारे तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से Pinterest app से पैसे कमा सकते हैं|लेकिन दोस्तों जैसा की मैंने पहले भी आपसे कहा इसके लिए आपके अकाउंट में followers होने चाहिए इस लिए बात का खास ध्यान रखे|

यह भी पढ़े :- Terabox App Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष – (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Pinterest app के बारे में जाना|हमने जाना की यह क्या होता है और कैसे आप इस app का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|

आशा है आपको आज का यह लेख Pinterest Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा|अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें और अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जरुर दूंगा|

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

क्या Pinterest App से पैसे कमा सकते हैं ?

जी हा आप Pinterest App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|इस app से पैसे कमाने के तरीके होते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं|

Pinterest से कितने पैसे कमा सकते हैं ?

आप Pinterest से कितने पैसे कमा सकते हैं ये आपके काम पर निर्भर करता है की आप किस तरह से इस app से पैसे कमा रहें हैं, अगर आपको कोई sponsorship मिल गया और आपको अकाउंट में अच्छे खासे followers हैं तो आप एक sponsorship से 20 से 30 हजार तक कमा सकते हैं|

क्या Pinterest अकाउंट को Monetize किया जा सकता है ?

Pinterest में डायरेक्ट monetization का आप्शन नहीं होता है अगर आपको इस app से पैसे कमाना है तो आपको पैसे कमाने के कुछ बाहरी तरीको का सहारा लेना पड़ेगा जैसे sponsorship, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि|

मेरा नाम गोलू पटेल है, मैं छत्तीसगढ़ का रहने वाला हूँ, और मैं आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीकों पर ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि मैं आपको नई और प्रभावी जानकारी दूँ, ताकि आप भी डिजिटल दुनिया में कमाई कर सकें

Leave a Comment