Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye : जाने 10 बेहतरीन तरीके पढाई करते-करते पैसे कमाने के

Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye :- दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और पढाई करते-करते पैसे कमाना चाहते है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है|आज के इस digital युग में सिर्फ पढाई करना ही काफी नहीं है, आज कल के स्टूडेंट्स के पास पैसे कमाने के लिए नए-नए और बेहतरीन तरीके हैं जिससे वे पढाई करते-करते भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

स्टूडेंट्स के पास अपने स्कूल लाइफ के समय में बहुत से स्किल्स होते हैं जिनका इस्तेमाल करके वे अपने फाइनेंसियल condition को अच्छा बना सकते हैं|

अगर आप पढाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता की Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye तो आज के इस लेख को पूरा जरुर पढ़िए आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी|

Table of Contents

पढाई के साथ पैसे कमाने का महत्व और लाभ

पढाई के साथ पैसे कमाना बहुत अच्छा होता है| ऐसे करने से आप कम उम्र से ही financially independent हो जाते हैं, जिससे आप अपनी family की भी मदद कर सकेंगे और आपको उनपर ज्यादा निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा|

यह आपको एक्स्ट्रा इनकम देता है अपनी पर्सनल चीजो की जरूरतों के लिए और साथ ही आप इसे अपनी पढाई में भी इस्तेमाल कर सलते हैं|

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने का एक लाभ होता है टाइम को मैनेज करने का स्किल, यह आपको सिखाता है की कैसे आप पढाई और काम एक साथ करके टाइम को मैनेज कर सकते हैं, जो आपको आने वाले समय जिसमे आपको एक साथ अलग-अलग काम करना पड़ सकता है उसके ल्लिये तैयार करता है|

इस दौरान आपको बहुत से skills भी सिखने को मिलते हैं जैसे की communication skill, teamwork, leadership इत्यादि| स्टूडेंट लाइफ में पढाई करते-करते पैसे कामने के बहुत से लाभ हैं इसलिए हमें ऐसा करना ही चाहिए|

Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye

दोस्तों पहले के समय में स्टूडेंट्स के पास पढाई के साथ पैसे कमाने के लिए ज्यादा मौके और opportunities नहीं थी, लेकिन आज के इस digital में स्टूडेंट्स के पास ऐसे करने के बहुत से तरीके हैं जिनके इस्तेमाल से वे अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

आज इस लेख में मैं आपको पढाई के साथ पैसे कमाने के 10 बेहतरीन और नए तरीको के बारे में बताऊंगा जिन्हें करके आप पढाई के साथ पैसे कमा सकते हैं|

1. Online Teaching से पैसे कमाए

Online Teaching से पैसे कमाए

दोस्तों online teaching एक बहुत अच्छा तरीका है पढाई के साथ पैसे कमाने का| अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप किसी-किसी विषय में अच्छी जानकारी तो जरुर रखते होंगे या कोई ऐसा skill जिसे आप दुसरे लोगो को सिखा सके|

आज के इस आधुनिक समय में बहुत से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ऑनलाइन learning प्लेटफॉर्म्स में टीचर्स की तालाश में रहते है, आप उनकी मदद कर सकते हैं और इसके साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं|

आपको चाहे जो भी subject के बारे में अच्छी जानकरी हो चाहे Math’s हो, Science हो, या फिर English आप उस जानकारी का इस्तेमाल करके दुसरो को online teaching की service दे सकते हैं और पढाई के साथ पैसे भी कमा सकते हैं|

Online Teaching के लिए पोपुलर Platforms :-

  • Byju’s
  • Vedantu
  • Unacademy
  • Chegg
  • Wyzatt
  • TeacherOn

आप ऑनलाइन teaching का काम शुरू करने के लिए इन पोपुलर प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|आप इन platforms में अपना प्रोफाइल बना सकते हैं| ये प्लेटफॉर्म्स आपको खुद ही स्टूडेंट्स के साथ कनेक्ट करते हैं|

2. Online Survey पूरा करके पैसे कमाए

Online Survey पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है, जिसमे आप अपने ओपिनियन (राय) रिवॉर्ड या पैसे कमा सकते हैं|

Companies अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जानने के लिए, उनके बारे में feedback लेने के लिए online survey कराती है जिसका हिस्सा बनकर आप पैसे कमा सकते हैं|

Online survey पूरा करके पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी survey वाले platforms में sign up कर लेना है|जहाँ आपको कुछ basic details जैसे नाम, age, gender इत्यादि को भरना पड़ता है|

फिर आपके profile के हिसाब से आपको उससे सम्बंधित survey आपको दी जाती है जिसे आपको पूरा करना होता है|survey केवल 5-20 minutes तक ही होता है|

आपको हर survey के पूरा होने के बाद points, vouchers या फिर direct cash prize मिलता है|अगर आपको points मिलते हैं तो आप उसे gift card या cash में convert कर सकते हैं|

इस काम में आपको ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है इसलिए आप इसे पढाई के साथ आराम से कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|

Online Survey के लिए पोपुलर प्लेटफॉर्म्स

  • Swagbucks
  • Google Opinion Rewards
  • InboxDollars
  • Survey Junkie
  • PrizeRebel

ये सारे ही अच्छे और पोपुलर प्लेटफॉर्म्स हैं जिनमे आप online survey complete करके पढाई के साथ भी पैसे कमा सकते हैं| इनमे से कुछ में आपको और भी तरीके मिलते है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं|

3. Freelancing से पैसे कमाए

Freelancing से पैसे कमाए

दोस्तों स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे कमाने के लिए freelancing एक बहुत अच्छा तरीका है| यह पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप अपने skills का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|

Freelancing का मतलब है दुसरो के लिए काम करना लेकिन आप उनके लिए full time job नहीं करते बल्कि आप अपने skills के अनुशार अलग-अलग लोगो और companies के लिए काम करते हैं|

इसका सबसे अच्छा फायदा यह होता है की आप इसमें अपना project यानी आप किस तरह का काम करना चाहते हैं और काम को करने और उसे ख़तम करके देने का समय में भी खुद ही चुनते हैं जो एक student के लिए बहुत ही अच्छा है ताकि वो पढाई भी कर सके और अपने खली समय का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सके|

लेकिन अगर आप freelancing का काम करना चाहते हैं तो आपको इसके skills जैसे graphic designing, web development, content writing, video editing, digital marketing इत्यादि जैसे skills knowledge होना जरुरी है ताकि आप इस काम को कर सके|

Freelancing के लिए पोपुलर प्लेटफॉर्म्स

  • Upwork
  • Freelancer
  • Fiverr
  • Toptal
  • PeoplePerHour
  • 99designs

ये सारे कुछ पोपुलर freelancing platforms हैं जिसमे आप अपना profile बनाकर projects के लिए क्लाइंट्स ढूंड सकते हैं|

4. Blogging करके पैसे कमाए

Blogging पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप अपने विचार, जानकरी या कुछ भी चीज जो आप जानते हैं उसे लिखित भाषा में blog के माध्यम से internet में share कर सकते हैं|

आप Blogger की मदद से एकदम free में website बना सकते हैं|यह Google का ही एक free platform है जो आपको free में बिना कोई investment के website बनाने का मौका देता है|

इसमें आपको किसी specific topic या niche में हर रोज content publish करना होता है| जैसे-जैसे आपकी website में ऑडियंस बढती है आप अपने blog के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|

एक blog से पैसे कमाने का मुख्य तरीका होता है Google AdSense एक blogger ज्यादातर पैसे adsense से ही कमाता है| आप भी अपने website को grow करके adsense का approval लेकर अपने blog website से पैसे कमा सकते हैं|

5. Part Time Job से पैसे कमाए

Part Time Job ऐसा काम होता है जिसमे आप किसी के लिए full time काम करने के बजाये कुछ घंटो के लिए काम करते हैं| यह भी एक अच्छा तरीका होता है एक स्टूडेंट के रूप में काम करने का आप इससे अपनी पढाई भी कर सकते है और कुछ घंटे काम करके पैसे भी कमा सकते हैं|

आप इसे अपने समय में अनुशार जब भी आपको खाली समय मिलता है तब कर सकते हैं

पोपुलर Part Time Jobs

  • Sales Boy :- आप shops या malls में sales boy के रूप में part time job कर सकते हैं|
  • Delivery Service :- आप part time Food delivery या courier delivery जैसे काम कर सकते हैं|
  • Call Centre :- Customer service के लिए call centre में part time job कर सकते हैं|
  • Data Entry :- आप data entry का part time job कर सकते हैं जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं|

आप इनमे से किसी भी तरह का part time job कर सकते है या और किसी तरह का part time job आपको पसंद हो जिसे आप पढाई के साथ करके पैसे कमा सके|

6. विडियो बनाकर पैसे कमाए

अगर आपको विडियो बनाना आता है तो आप इसे भी पढाई के साथ पैसे कमा सकते हैं|आपको किसी भी तरह का विडियो बनाना आता है तो आप उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं|

इसके लिए आपको थोड़ी बहुत video editing आनी चाहिए ताकि आप अपने विडियो के editing के जरिये बेहतर बना सके और वह लोगो को पसंद आये|

विडियो बनाने के लिए आपको ज्यादा टाइम नहीं देना पड़ता जो एक स्टूडेंट के लिए अच्छा है ताकि वह कुछ काम करके पैसे भी कमा सके और साथ ही अपना पढाई पर भी ध्यान दे सके|

विडियो पोस्ट करने के लिए पोपुलर प्लेटफॉर्म्स

  • YouTube
  • Instagram
  • Tik Tok (अभी भारत में Ban है)
  • Facebook

ये सारे कुछ popular social media platforms है जिनमे आप videos डालकर पढाई के साथ पैसे कमा सकते हैं|

7. फोटो बेचकर पैसे कमाए

अगर आप एक अच्छे फोटो ग्राफर हैं तो पढाई के साथ आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं|आप पढाई के साथ अपने खाली समय का इस्तेमाल करके फोटो क्लिक कर सकते हैं जिसे आप online sell करके पैसे कमा सकते हैं|

अभी के समय में आपको बहुत से websites मिल जाएँगे जिसमे आप फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए जरुरी है की आप अच्छी से अच्छी फोटो click करें| इसे आप अपने पढाई के बीच खाली समय में आसानी से कर सकते हैं|

फोटो बेचने के लिए पोपुलर प्लेटफॉर्म्स

  • Shutterstock
  • Adobe Stock
  • iStock
  • 500px
  • Alamy
  • Dreamstime

यह सारे ऐसे platforms हैं जिनमे आप अपने click किये गए photos को list करके बेच सकते हैं|अगर आपके द्वारा list किये गए photos को कोई भी download करता है तो उसमे से आपको commission मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है|

8. Earning Apps से पैसे कमाए

Earning Apps से पैसे कमाए

अगर आप पढाई के साथ अपने खाली समय का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप earning app से भी पैसे कमा सकते हैं|

Earning apps ऐसे apps होते हैं जिनमे छोटे-मोटे काम करके या games खेलने से reward या cash prize मिलता है| आप ऐसे apps का इस्तेमाल पढाई करते-करते पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|

अभी के समय में आपको बहुत सारे earning apps मिल जाएँगे जिसको इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं|

कुछ Popular Earning Apps

  • WinZo
  • MPL (Mobile Premier League)
  • Paytm First Games
  • Roz Dhan
  • Loco

आप पढाई के साथ पैसे कमाने के लिए इन सारे apps का इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इनमे games खेलकर या छोटे-छोटे कामो को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं|

9. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसा काम होता है जिसके जरिये आप दुसरे कंपनी या लोगो के प्रोडक्ट को links के जरिये promote करके बेच सकते हैं|

आपको हर sales में उसमे से कुछ percent commission के रूप में मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है| यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप passive income भी बना सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना होता है|

आपको किसी भी अच्छे affiliate program से जुड़ जाना है जहाँ से आपको product का link मिलेगा और उसे अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में share कर देना है|

जब भी कोई आपके link से प्रोडक्ट को ख़रीदे का आपको उसमे से कुछ भाग commission के रूप में मिल जाएगा|आप इस काम को पढाई के साथ आसानी से कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|

Popular Affiliate Program

  • Amazon Associates
  • Flipkart Affiliate
  • ShareASale
  • Shopify Affiliate Program

आप इनमे से किसी भी affiliate program में जुड़ सकते हैं और affiliate marketing का काम शुरू करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|

10. Content Writing से पैसे कमाए

Content Writing से पैसे कमाए

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप दुसरो के लिए blog post, article, social media content लिखकर पैसे कमा सकते हैं|

आप अपने पढाई के साथ इसे खाली समय में कर सकते हैं| इससे आपकी writing skill का भी test हो जाएगा और आप पैसे से भी कमा सकेंगे|

Content Writing का काम करने के लिए एक niche का चयन करें| ऐसे niche का चयन करें जिसके बारे में आपको जानकरी हो ताकि उसके बारे में अच्छे से लिख सके|

Content Writing के काम के लिए Platforms

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer
  • LinkedIn

आपको इन प्लेटफॉर्म्स में आसानी से content writing के लिए काम मिल सकता है|

यह भी पढ़े :- Instagram Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष – (Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको बताया की कैसे आप पढाई के साथ के साथ पैसे कमा सकते हैं| आशा है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा|

आगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास भी जरुर share करें जो पढाई करते-करते पैसे कमाकर financially independent होना चाहता है, और अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं|

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

क्या पढाई करते-करते पैसे कमा सकते हैं ?

जी हाँ आप पढाई करते करते पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में कई ऐसे तरीके जिससे एक स्टूडेंट पढाई करते करते भी पैसे कमा सकता है|

बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं ?

जी हाँ आप बिना पैसे के भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप internet की सहायता ले सकते हैं, आप internet की सहायता से अपना Blogger के जरिये अपना free website शुरू कर सकते हैं, youtube चैनल बना सकते हैं, freelancing कर सकते हैं, content writing का काम कर सकते हैं इन सारे ही कामो को करने के लिए आपको पैसो की जरुरत नहीं पड़ती है|

मेरा नाम गोलू पटेल है, मैं छत्तीसगढ़ का रहने वाला हूँ, और मैं आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीकों पर ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि मैं आपको नई और प्रभावी जानकारी दूँ, ताकि आप भी डिजिटल दुनिया में कमाई कर सकें

Leave a Comment