घर बैठे पैसे कैसे कमाए- 2024 में जाने 10 आसान तरीके

घर बैठे पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों क्या आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, जिसके लिए आप ऑनलाइन पैसे कमाने की तालाश में हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है|

घर बैठे पैसे कमाने के अनेको फायदे फायदे होते हैं, जिसके कारण ज्यादातर लोग घर बैठे काम करके पैसे कमाना पसंद करते हैं| लेकिन अधिकतम लोगो को नहीं पता होता की घर बैठे पैसे कैसे कमाए अगर आपने आज का लेख पूरा पढ़ा तो आपको घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके मिल जाएँगे इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|

Table of Contents

घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए

अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक smartphone या laptop/computer और एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए| इसके साथ ही आपके पास अपना खुद का एक bank account होना चाहिए|

घर बैठे पैसे कमाने के लिए ये कुछ जरुरी चीजे हैं लेकिन एक और सबसे जरुरी चीज है धीरज(patience), अगर आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए कुछ काम शुरू कर रहें हैं तो आपको इसकी बहुत जरुरत होती है क्योंकि ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने में थोडा बहुत समय लगता है|

इसलिए जब आप कोई भी ऑनलाइन शुरू करें तो उसको समय दे और धैर्य बनाय रखे|

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अभी के digital युग में घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके हिं जिसके माध्यम से आप अच्छे खासे घर बैठे ही कमा सकते हैं|

आज के इस लेख में मैं आपको घर बैठे पैसे कमाने के 10 आसान और बेहतरीन तरीके के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे कुछ घंटे काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं|तो चलिए जानते हैं उन तरीको के बारे में|

1. YouTube चैनल से घर बैठे पैसे कमाए

YouTube चैनल से घर बैठे पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है YouTube से पैसे कमाना|अगर आप एक mobile user हैं तो आप youtube के बारे में तो जानते ही होंगे|

अभी के समय में भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो youtube के जरिये महीने के लाखो रुपये कमा रहें हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं|

YouTube चैनल शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक niche चुनिए जिससे सम्बंधित videos आप अपने चैनल में डालने वाले हैं, फिर अपना चैनल बनाये और विडियो अपलोड करना शुरू कीजिये|

जब आपके चैनल में 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाये तो आप अपने चैनल को monetize कर सकते हैं और अपने चैनल से पैसे कमा सकते हैं|

इसमें monetization के अलावा भी पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जैसे की sponsorship, channel membership, affiliate marketing, brand collaboration इत्यादि सभी तरीको से भी आप एक youtube चैनल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|

अधिक जानकरी के लिए आप हमारा लेख Youtube Se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हैं|

2. Dropshipping से घर बैठे पैसे कमाए

Dropshipping घर बैठे पैसे कामने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको अपने पास कोई product रखने की जरुरत नहीं होती है| आप बिना अपने पास कोई प्रोडक्ट रखे दुसरो के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं|

साथ ही आपको इसमें प्रोडक्ट को deliver करने का भी कोई झंझट नहीं होता है|यह reselling बिज़नेस जैसा ही होता है|Dropshipping का बिज़नेस घर बैठे शुर करने के लिए आपको सबसे पहले supplier ढूँढना होगा जिसके प्रोडक्ट को आप रीसेल कर सके|

Supplier मिलने के बाद आपको एक online store बनाना है|आप इसके लिए WordPress या shopify का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप और किसी अच्छे प्लेटफार्म के बारे में जानते हैं तो आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

प्रोडक्ट का चुनाव करें और अपने online store में list कर दे|प्रोडक्ट में अच्छे से अच्छे images का इस्तेमाल करें और एक क्लियर describtion के साथ उसका prize सेट करें|

अपने Dropshipping प्रोडक्ट को कैसे बेचे

अपने लिस्ट किये गए प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं :

1. Instagram :- किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए Instagram एक बहुत ही अच्छा platform है क्योकि इसमें आपको बहुत बड़ी audience मिलती है|आप अपने product का रिव्यु वाला विडियो बनाकर इसमें upload कर सकते हैं जिसमे आप अपने product का link provide कर सकते हैं|जिनको भी आपका product पसंद आएगा वे उस link से खरीद सके|

2. Facebook Ads :- अपने प्रोडक्ट को बेचने का दूसरा और बढ़िया तरीका है facebook ads यह रक बहुत ही अच्छा तरीका है किसी भी product को बेचने का|आप ads के जरिये अपने store में customer ला सकते और अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं|

आप इन दोनों तरीको का इस्तेमाल करके अपने dropshipping product को आसानी से बेच सकते हैं|

3. Data Entry का काम करके घर बैठे पैसे कमाए

Data Entry के काम के जरिये भी आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं इस काम को सभी लोग कर सकते हैं, चाहे वो students हो, job person हो या housewife सभी इस काम को कर सकते हैं|

इस काम के लिए आपको अपने दिन का बस 4 से 5 घंटा देना होता है, जिससे आप महीने के 10 से 15 हजार आसानी से कमा सकते हैं|data entry का काम बहुत सरल भी होता है|आपको कुछ जानकारियाँ दी जाते हैं जिसे आपको Excel Sheet में अच्छे से type करके लिखना होता है|

Data Entry का काम कैसे मिल सकता हैं ?

Data Entry का काम पाने के लिए आप Upwork, Freelancer और Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म्स में अपना profile बना सकते हैं|इससे आप अपने लिए job ढूंड सकते हैं|

जिसको भी data entry के काम की जरुरत होगी वे आपसे contact करेगा आप अपने experience और market के demand के अनुशार चार्ज कर सकते हैं|

4. Blogging करके घर बैठे पैसे कमाए

Blogging करके घर बैठे पैसे कमाए

Blogging घर बैठे पैसा कमाने के एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप अपने मन के विचार, ideas और knowledge को लिखित रूप में लोगो तक इन्टरनेट के माध्यम से पहुंचा सकते हैं|

Blogging की शुरुवात आप free में कर सकते हैं| free में blogging करने के लिए आप blogger.com का इस्तेमाल कर सकते हैं| यह Google का एक free platform है जिसमे कोई भी बिलकुल free में blogging शुरू कर सकता है|

आपको blogging के लिए के niche चुनना होता है जिससे सम्बंधित पोस्ट आप अपने blog में publish करना चाहते हैं|ऐसे niche का चयन करें जिसमे आपको अच्छी समझ और knowledge हो ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट publish कर सके|

क्योंकि इससे पैसे कमाने के इए समय लगता है इसलिए consistency के साथ लगे रहें|अच्छे खासे high quality पोस्ट publish करने के बाद अपने website को Google AdSense के लिए apply कर और अपने blog website से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|

Blogging से पैसे कमाने के तरीके

Blogging से पैसे कमाने का सबसे पहला और अच्छा तरीका तो adsense ही है लेकिन आप इसके अलावा भी दुसरे तरीको से अपने blog से पैसे कमा सकते हैं|

जैसे की affiliate marketing और brand promotion आप इन तरीको का भी इस्तेमाल करके अपने blog से पैसे कमा सकते हैं|

5. Game खेलकर घर बैठे पैसे कमाए

Game खेलकर घर बैठे पैसे कमाए

आप गेम्स खेलकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|अभी के समय में कई ऐसे apps और platforms हैं जिनमे आप games खेलकर हर रोज अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

आप online बहुत तरह के गेम्स जैसे ludo, cricket, chess इत्यादि को खेलकर पैसे कमा सकते हैं|यह भी घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका है लेकिन इसमें आपको loss होने का डर लत लगने का डर होता है इसलिए इस तरह के games को सावधानी से खेले|

online games खेलने के लिए आपको पहले कुछ entry fees देना पड़ता है| आज के समय में आपको इस तरह के अनेको gaming app इन्टरनेट में मिल जाएँगे जिनमे आप गेम्स खेलकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|

पोपुलर ऑनलाइन गेम्स

  • Winzo
  • RummyCircle
  • Big Cash
  • MPL
  • Dream 11

ये सारे ही कुछ popular games हैं जिनमे आप games खेलकर रोजाना पैसे कमा सकते है, अगर आप games खेलकर पैसे कमाने वाले apps के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारे लेख Paise Kamane Wale Apps को पढ़ सकते हैं जिसमे पैसे कमाने वाले बहुत games के बारे में बताया गया है|

6. Online Teaching से घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप किसी चीज में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप उसे घर बैठे online दुसरो को सिखाकर पैसे कमा सकते हैं|यह भी घर बैठे पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है, इससे आप अपने skill को भी बेहतर कर सकते हैं और साथ पैसे भी कमा सकते हैं|

आप किसी भी विषय के बारे में पढ़ा सकते हैं|अगर आप छोटे बच्चो को पढ़ना चाहते है तो आप कोचिंग क्लास शुरू कर सकते हैं|इसके लिए भी बहुत से तरीके हैं, आप Coaching वाले apps से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप अपना खुद का youtube चैनल शुरू कर सकते हैं|

सोनो ही तरीको से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|

Online Teaching के लिए popular प्लेटफॉर्म्स

  • Vedantu
  • Byju’s
  • Unacademy

अगर आप students को पढ़ाना चाहते हैं तो इन पोपुलर प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|यदि आप कोई बहरी ज्ञान या knowledge देना चाहते हैं तो youtube का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर उसका course बनाकर digital बेचकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|

7. Video Editing का काम करके घर बैठे पैसे कमाए

Video Editing का काम करके घर बैठे पैसे कमाए

अगर आपको विडियो एडिटिंग आता है तो आप अपने इस skill का इस्तेमाल करके भी घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|अभी के समय में विडियो एडिटिंग एक हाई डिमांड skill है|

अगर आपको अच्छी खासी विडियो एडिटिंग आती है तो आपके पास घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं|आप लोगो को के लिए freelance का काम कर सकते हैं जिसमे आप दुसरो को विडियो एडिट करके देंगे|

या फिर आप अपना youtube चैनल शुरू कर सकते हैं जिसमे आप अपने विडियो एडिटिंग skill को उस चैनल के जरिये सिखा सकते हैं और अपने चैनल को monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं|

विडियो एडिटिंग के लिए Apps और Softwares

Apps

  • Kinemaster
  • Capcut
  • VN
  • VivaVideo – Video Editor & Maker
  • AI Video Editor
  • InShot

Softwares

  • Adobe Premier Rush
  • Adobe Express
  • FilmoraGo
  • DaVinci Resolve
  • GoPro Quik

ये सारे ही कुछ बेहतरीन विडियो एडिटिंग apps और softwares हैं जिसका इस्तेमाल आप विडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं|

8. Freelancing का काम करके घर बैठे पैसे कमाए

Freelancing से आप घर बैठे महीने के लाखो रुपये भी कमा सकते हैं|freelancing में आप किसी दुसरे व्यक्ति के लिए काम करते हैं बिना किसी job के|आप इसमें clients का काम करते हैं और उनसे पैसे लेते हैं जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं|

Freelancing में आपको किसी के लिए यस किसी के under रहकर काम नहीं करना पड़ता है, इसमें आप खुद अपने बॉस होते हैं|अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप एक साथ कई projects भी ले सकते हैं|

लेकिन ऐसे तभी करें जब आप project को अपने कहे गए समय तक ख़तम कर सकते हैं| अगर आपने clients को समय पर project ख़तम करके नहीं दिया तो इसका negative असर पड़ता है और वे आपसे काम करवाना पसंद नहीं करते हैं|

आप इस काम को मोबाइल और लैपटॉप दोनों से कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास laptop है तो और भी अच्छा है|freelancing का काम पाने के लिए आप Freelancer, Upwork और Fiverr जैसे platforms इस इस्तेमाल कर सकते हैं|

Freelancing के किये कौन-कौन से Skills की जरुरत होती है

  • Web Development
  • Graphic Designing
  • Content Writing
  • Video Editing
  • Photo Editing
  • Logo Editing

अगर आपको इनमे से कोई भी काम आता है तो आप freelancing का काम कर सकते हैं|अगर आपको कई काम आते हैं तब तो और भी अच्छी बात है आप और भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

9. Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाए

Affiliate Marketing घर बैठे पैसे कमाना का एक बेहतरीन तरीका है|इसमें आप दुसरो के product को प्रमोट करके link से माध्यम से बेचते हैं जिसके बदले आपको commission मिलता है|

इसके लिए आपको सबसे पहले आपको किसी affiliate program में जुड़ना होता है जहाँ से आपको product का affiliate link ले सकते हैं|

प्रोडक्ट का link लेकर आप उसे अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram, Facebook, Whatsapp, Websites इत्यादि में share कर सकते हैं|

जब भी कोई आपके दिए गए link से product को खरीदेगा आपको उसमे से कुछ भाग commission के तौर पे मिलेगा जिससे आपकी कमाई होगी|

इसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|

पोपुलर एफिलिएट प्रोग्राम

  • Amazon Associates
  • Flipkart affiliate
  • Shopify
  • CJ Affiliate

ये कुछ पोपुलर एफिलिएट प्रोग्राम है जिसका जिनमे जुड़कर आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|

10. घर में बिज़नेस शुरू करके पैसे कमाए

आप घर बैठे किसी भी प्रकार का बिज़नेस शुरू करके घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|अगर आपके पास अच्छी जगह है तो आप कुछ बेचना का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं|

दोस्तों बिज़नेस में बहुत पैसा है अगर आपने कुछ अच्छा सा बिज़नेस शुरू किया और आपका इतना पैसा कमा सकते हैं जितना सरकारी नौकरी वाले तक नहीं कमा सकते हैं|

आप दुकान या होटल खोलकर काफी कुछ बेच सकते हैं, जैसे की किराना दुकान, बिरयानी सेंटर, या फिर आप मछली या मुर्गी पालन का काम भी शुरू कर सकते हैं|

दोस्तों इन सभी कामो में बहुत पैसा है आप इससे घर बैठे ही महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं|लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छी जगह पर जमीन होनी चाहिए, जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोग आते हो ताकि आपका बिज़नेस अच्छे से चले और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके|

निष्कर्ष – (घर बैठे पैसे कैसे कमाए)

दोस्तों आज के समय में घर बैठे पैसे कमाना ज्यादा मुस्किल नहीं है आप थोडा सा दिमाग लगाकर मेहनत करके घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|

आज के इस लेख मैंने आपको बताया की कैसे और किन-किन तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|मैं आपको घर बैठे पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया जिनका इस्तेमाल आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|

आशा करता हूँ आपको आज का यह लेख घर बैठे पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा और आपको अच्छी जानकारी मिली होगी|अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं|

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

क्या घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ?

जी हाँ आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, आज के इस digital दौर में आपको ऐसे कई तरीके मिलते हैं जिससे आप घर बैठे पैसे का सकते हैं|

घर बैठे कितने पैसे कमा सकते हैं ?

घर बैठे आप कितने पैसे कमा सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं है, आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह निर्भर करता है आपके काम पर की आप कौन सा काम की तरीके से कर रहें हैं|

मेरा नाम गोलू पटेल है, मैं छत्तीसगढ़ का रहने वाला हूँ, और मैं आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीकों पर ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि मैं आपको नई और प्रभावी जानकारी दूँ, ताकि आप भी डिजिटल दुनिया में कमाई कर सकें

Leave a Comment