Facebook Se Paise Kaise Kamaye :- दोस्तों क्या आप भी फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है अगर हाँ तो आज का यह लेख आपके लिए है| आज हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बताएँगे, जिसकी मदद से आप फेसबुक से हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Facebook एक पोपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल करोडो लोग करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल chatting करने के लिए और photos, videos देखने के लिए करते हैं|
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इसका इस्तेमाल करके हर महीने अच्छे पैसे कमा रहें होते हैं और आप ऐसा कर सकते हैं| अगर आपको नहीं पता की Facebook Se Paise Kaise Kamaye तो आज के इस लेख को पूरा जरुर पढ़े आपको इससे बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी|
Facebook क्या है ?
Facebook एक बहुत ही पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे users फोटो और विडियो शेयर कर सकते हैं साथ ही इसमें चैटिंग किया जा सकता है|अगर आप एक smartphone user हैं तो आपको फेसबुक के बारे में तो पता ही होगा|
यह एक फ्री प्लेटफार्म है जिसमे अकाउंट बनाकर कोई भी कही से भी इस्तेमाल कर सकता है|इस साइट को फरवरी 2004 में Mark Zuckerberg के द्वारा बनाया गया था| अभी के समय में फेसबुक में 1 billion से भी ज्यादा एक्टिव users हैं जो इसे काफी ज्यादा पोपुलर बनाता है|
Facebook में Account कैसे बनाये
आप निचे दिए गए steps को follow करके आसानी से facebook account बना सकते हैं|
- सबसे पहले फेसबुक को open करें|अगर आप laptop या PC user हैं तो facebook के ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें|
- उसके बाद “Create a New Account” वाले आप्शन पर click करें|
- उसके बाद आपसे नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ पूछा जाएगा उन्हें दर्ज करें|
- सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करने के बाद अपना एक स्ट्रोंग पासवर्ड क्रिएट करें|
- फिर उसके बाद “Sign Up” वाले बटन पर click करें|
- आपका account बनकर तैयार है|
इस तरह से आप अपना facebook account बना सकते हैं| आप कभी भी अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने account में login कर सकते हैं|
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जिसके इस्तेमाल से आप हर महीने पैसे कमा सकते हैं|आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं|
आज के इस लेख मैं आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीके बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे फेसबुक में काम करके पैसे कमा सकते हैं|तो चलिए जानते हैं उन तरीको को|
1. Facebook में Reels अपलोड पैसे कमाए
Facebook से पैसे कमाने का एक अच्छा और फायदेमंद तरीका है facebook reels, आप इससे हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप एक content creator हैं तो facebook reels से पैसे कमाने का तरीका आपके लिए अच्छा हो सकता है|आज के समय में लोग long video से ज्यादा short video देखना पसंद कर रहें हैं आप इसका फायदा उठा सकते हैं और किसी अच्छे trading topic पर विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं|
अपने facebook reels से पैसे कमाने के लिए अपने page को सबसे पहले monetize करना होता है|इसके लिए आपको कुछ जरुरी नियमो को पूरा करना होता है तभी आपका facebook page मोनेटाइज होता है|
अपने facebook page को मोनेटाइज करने के लिए आपके page में कम से कम 10,000 followers होने चाहिए और 600,000 मिनट यानी 300000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए इसके साथ आपके account में कम से कम 5 videos होना चाहिए|
अगर आपने ये सब पूरा कर लिया तो आप reels के माध्यम से facebook से पैसे कमा सकते हैं|
2. Facebook Ads से पैसे कमाए
अभी के समय में लोग facebook ads की मदद से लाखो रुपये कमा रहें हैं|यह पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप अपने मन चाहे audience तक पहुँच सकते हैं|
आप facebook ads के किसी भी चीज के लिए एक specific ऑडियंस ढूंड सकते हैं|मानलीजिये आप कोई digital product बेचना चाहते हैं तो आप उसके लिए facebook पर ads चला सकते हैं, इसके जरिये आप अपने product के लिए आसानी से customer ढूंड सकते हैं और अपने product को बेच सकते हैं|
इस तरह से आप किसी भी चीज का के लिए ads चला सकते है और अपने target ऑडियंस तक पहुचकर facebook से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
3. Facebook Marketplace से पैसे कमाए
Facebook Marketplace से भी पैसे कमाना एक आसान और effective तरीका है facebook से पैसे कमाने का| यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप नए पुराने चीजो को बेच सकते हैं|
Facebook के homepage में आपको “Facebook Marketplace” का आप्शन मिल जाएगा आप उस option में जाकर अपने product को list करके बेचकर पैसे कमा सकते हैं|
अपने product को list करते समय कुछ बातो का ध्यान रखे, जब आप अपने product को list करें उसमे अच्छे quality के फोटो का इस्तेमाल करें और उसमे अपने product का clear description लिखे जो product के सभी features को बताये फिर अपने product के लिए price सेट करें|
अपने product के prize को सेट करने से पहले थोडा research कर के की आपके competitors उस product को कितने में बेच रहें हैं उसके बाद product के लिए एक अच्छा और affordable price सेट करें|
प्रोडक्ट के delivery के लिए आप Local Pickup या Shipping का इस्तेमाल कर सकते हैं| इस तरह से आप Facebook Marketplace का इस्तेमाल करके facebook से पैसे कमा सकते हैं|
4. Facebook Group से पैसे कमाए
आप Facebook group से भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको एक ऐसा group बनाना है जिसमे आप users को ऐसे कुछ provide करें जिसको जानने के लिए users आपके group में आने के लिए पैसे देने को तैयार हो जाये|
इस group में आप कुछ भी provide करा सकते हैं जैसे की special content, tips, webinar, या कोई class provide करा सकते हैं जो free में available नहीं हो|
आप इस तरह का group बना सकते हैं और उसमे एंट्री के लिए one time subscription plan बना सकते हैं| जिससे आप पैसे कमा सकते हैं|
Facebook group से पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके होते हैं जैसे की affiliate marketing, product selling या digital product भी sell कर सकते हैं और facebook के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|
5. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Facebook के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करना भी एक अच्छा तरीका है facebook से पैसे कमाने का इससे आप हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
आप facebook reels में product का affiliate link दे सकते हैं और जब भी कोई आपके link से product को खरीदेगा आपको उसमे से commission मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है|
इसके लिए आपको किसी भी affiliate program जैसे amazon, flipkart में जुड़ सकते हैं और से product का affiliate link लेकर अपने facebook के reels के description में दे सकते हैं और commission के रूप में facebook से पैसे कमा सकते हैं|
6. Facebook Page को बेचकर पैसे कमाए
Facebook page बेचकर पैसे कमाना भी एक अच्छा तरीका है facebook से पैसे कमाने का|बहुत से ऐसे कंपनिया या लोग होते हैं जिन्हें अपने business को grow करने के लिए facebook page की आवस्यकता होती है आप ऐसे लोगो को टारगेट करके यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं|
आप अलग-अलग niche से सम्बन्धित page बना सकते हैं और उसे grow करके अच्छे से अच्छे दामो में बेच सकते हैं|यह भी एक अच्छा तरीका होता है facebook से पैसे कमाने का आप इसका इस्तेमाल भी पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|
7. Referral & Earn से पैसे कमाए
अगर आपके facebook page में अच्छे खासे followers हैं तो आप अपने page में app को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं|आप ऐसे apps को target कर सकते जिसमे आपको अच्छे referral bonus मिलते हो|
आप ऐसे apps को refer करके हर रोज 1000 तक कमा सकते हैं|आप किसी भी तरह के app को referral कर सकते हैं जैसे gaming app, payment app इत्यादि|
इस तरीके का भी इस्तेमाल करके facebook से हर रोज पैसे कमा सकते हैं|
8. Sponsorship Post के माध्यम से पैसे कमाए
अगर आपके facebook reels में अच्छे खासे views आते हैं और साथ ही ऑडियंस engagement भी अच्छी है तो आप sponsorship पोस्ट के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं|
sponsorship के लिए आप companies को सामने से approach कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं| ध्यान रहे की अगर आप sponsorship पोस्ट पाना चाहते हैं तो आपके reels में अच्छी ऑडियंस engagement होना चाहिए, तभी आपको sponsorship मिलने के मौके ज्यादा होते हैं|
आप ऊपर दिए गए सारे तरीको का इस्तेमाल करके Facebook से हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Canva Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको बताया की facebook क्या होता है और आप कैसे इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
आशा है आपको आज के इस लेख से अच्छी जानकारी मिली होगी और आपको पसंद भी आया होगा| अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं|
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
क्या Facebook से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप facebook से पैसे कमा सकते हैं, इसमें monetization समेत और भी कई तरीके होते हैं इससे पैसे कमाने के|
Facebook से पैसे कमाना शुरू कैसे करें ?
सबसे पहले अपने Facebook page को grow करें और उसे monetize करके पैसे कमाना शुरू करें| शुरुवाती समय में आप affiliate marketing, product selling जैसे business शुरू कर सकते हैं|
Facebook में कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं ?
Facebook में आपको likes के direct पैसे नहीं मिलते लेकिन अगर आपके reels में अच्छे खासे likes आते हैं तो इससे पैसे कमाने के मौके खुद बा खुद ही बढ़ जाता है|