Blogging Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों अगर आप एक blogger हैं,आपने वेबसाइट बनाई है जिससे आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके मन में ये सवाल आता होगा की Blogging Se Paise Kaise Kamaye तो आज का यह लेख आपके लिए ही है|
बहुत से लोग blogging तो शुरू कर देते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है की इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं|अगर आपको भी नहीं पता की Blogging Se Paise Kaise Kamaye आज के इस लेख को पूरा पढियेगा आपको इस लेख से पूरी जानकारी मिलेगी की आप कैसे और किन-किन तरीको से blogging करके पैसे कमा सकते हैं|
दोस्तों अभी के समय में ब्लॉग्गिंग एक ऐसा स्किल है जिससे आप महीने के लाखो रुपये भी कमा सकते हैं|यहाँ तक की काफी सारे लोग तो ब्लॉग्गिंग से अच्छे खासे कमा भी रहें हैं लेकिन आप ब्लॉग्गिंग इसलिए करें की इसमें अच्छे पैसे मिलेंगे अगर आपको यह पसंद है और आपको इससे सम्बंधित जानकारी है तभी आप इस काम को शुरू करें|
यह बात सत्य है की काफी सारे लोग ब्लॉग्गिंग से लाखो रुपये कमा रहें हैं लेकिन इसके पीछे उनका experience और परिश्रम होता है जिसके वजह से वे ऐसा कर पाते हैं|अगर आप भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ब्लॉग्गिंग के बारी में अच्छे से जानकरी प्राप्त करें उसके बाद ब्लॉग्गिंग को शुरू करें|
अगर आपने भी ब्लॉग्गिंग को अच्छे से सिखने के बाद किया तो आप भी जरुर ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं|
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले से अपना वेबसाइट बनाना होगा| जो किसी भी तरह का हो सकता है जैसे blog वेबसाइट, news वेबसाइट इत्यादि अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आपको किसमे इंटरेस्ट है|
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको एक niche का चुनाव करना होता है जिसके ऊपर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं|आप जिस भी niche को चुनते हैं आपको उसी से सम्बंधित पोस्ट पब्लिश करना होता है, इसलिए ऐसा niche चुने जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो|
अब आपको अपने वेबसाइट को सेटअप करने के लिए एक प्लेटफार्म चुनना होता है|अगर आप फ्री में करना चाहते हैं तो Blogger.com का चयन कर सकते हैं और अगर आप थोडा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं तो WordPress में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं|
लेकिन WordPress के लिए आपको एक hosting plan और domain की जरुरत होती है|जिसे आप Hostinger या Bluehost जैसे वेबसाइट से खरीद सकते हैं|मैं आपको suggest करूँगा की Hostinger क्योंकि इससे hosting खरीदने पर आपको एक domain free में मिलता है|
Hosting और domain के बाद अपने blog और वेबसाइट को customize करे और blog post लिखना शुरू करे|ध्यान रहें आप जो भी पोस्ट लिखते हैं उसे google search console में इंडेक्स होना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुए तो आपका google के search list में नहीं दिखाया जाएगा इस लिए इस बात का ध्यान रखे|
अगर आपने अच्छी पोस्ट लिखी जिसमे अच्छे जानकारी है तो आपका पोस्ट google के फर्स्ट page में भी रैंक कर सकते है|आपके वेबसाइट में जितना ज्यादा traffic आएगा आपके डोमेन की authority उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएँगे|
तो चलिए अब देखते हैं आप किन-किन तरीको का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं|
Blogging से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, खासकर अभी के समय में आपको कुछ और एक्स्ट्रा तरीके मिलते हैं जिसके माध्यम से आप ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमा सके|
लेकिन दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए उनके तरीको के बारे में भी जानना जरुरी है ताकि आप उसका अच्छे से इस्तेमाल करके पैसे कमा सके|मैंने निचे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया है जिसे पढ़कर आपको पता चल जाएगा की आप कैसे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं|
1. Google AdSense के जरिये ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान और पोपुलर तरीका है Google AdSense जिससे हर ब्लॉगर पैसे कमाता है|लगभग सभी अपने ब्लॉग से पैसे कमाने की शुरुवात इसी से करते हैं|
Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने blog वेबसाइट को Ad नेटवर्क के साथ जोड़ना पड़ता है|जब आपके blog में अच्छे खासे ट्रैफिक आने लगे तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, और जब आपका वेबसाइट Ad नेटवर्क के तरफ से approve हो जाएगा आप अपने blog के माध्यम से पैसे कमा पाएँगे|
अब आप सोच रहें होंगे की आप ad से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? जब आपका ब्लॉग वेबसाइट ad नेटवर्क से approve हो जाता है वह आपके वेबसाइट में ads दिखना शुरू करता है और जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग को पढने आएगा और उस ad पर क्लिक करेगा आपको उसके बदले पैसे मिलते हैं|अभी के समय में इम्प्रैशन के भी पैसे मिलते हैं|
AdSense से approve होने के बाद जब आपके अकाउंट में $10 होता है AdSense की ओर से आपको एक notification मिलता है,जिसमे आपको verification pin मिलता है और साथ ही आप उसकी मदद से अपना bank account का डिटेल भी डालने का आप्शन मिलता है जिससे आप पैसे कमाना शुरू करते हैं|
और जब आपके अकाउंट में $100 हो जाते हैं तो adsense उसे 21 से 26 तारिक तक के बिच में सीधे आपके अकाउंट में भेज देता है|इस तरह से आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं|
लेकिन दोस्तों एक बात का ध्यान रहें इसके लिए आपके पास adsense का approval होना जरुरी है और adsense का approval पाने के लिए आपका वेबसाइट google में रैंक कर रहा होना चाहिए और साथ ही थोडा बहुत traffic भी आ रहा होना चाहिए वरना आपको adsense का approval लेने में परेशानी हो सकती है आपको बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस बात का ध्यान रखे|
2. Sponsored पोस्ट के जरिये ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है, लेकिन इसके लिए आपको थोडा मेहनत करना पड़ता है|मेहनत sponsored पोस्ट पाने के लिए नहीं करना पड़ता है मेहनत करना पड़ता है अपनी वेबसाइट को रैंक करवाले के लिए क्योंकि जब आपका वेबसाइट गूगल में टॉप positions में रैंक करता है तो companies और brand आपके खुद ही sponsored पोस्ट के लिए संपर्क करते हैं|
अगर आपको sponsorship मिली तो आप उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं|लेकिन जैसे की मैंने आपसे कहाँ की इसके लिए आपको अपने वेबसाइट को रैंक कराना होगा जिसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होती है| इस तरह से आप sponsored पोस्ट के जरिये भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं|
3. Blog वेबसाइट को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपका वेबसाइट adsense से approved हैं तो आप उसको बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|एक adsense से approved वेबसाइट लगभग $150 से $200 तक में बिकता है, मतलब 13 से 17 हजार में बिकता है|
तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं की आप adsense अकाउंट बेचकर ही कितना पैसा कमा सकते हैं|लेकिन हा इसके लिए आपको थोडा मेहनत करना पड़ सकता है|क्योंकि अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक साथ कई वेबसाइट में adsense का approval लेना पड़ेगा ताकि आपको फायदा हो|
मान लीजिये आपने 3 महीने में 5 वेबसाइट को adsense से approve करा लिया जिसे अगर बेचा जाए तो 1 वेबसाइट का 12000 के हिसाब से 5 वेबसाइट का 60000 ऐसे ही बन जा रहा है|जबकि मैंने आपको एकदम कम prize में हिसाब करके बताया है आप इससे ज्यादा में भी बेच सकते हैं|
आप इसके लिए एक टीम बना सकते हैं|एक साथ कई सारे वेबसाइट बनाकर उसमे आर्टिकल पब्लिश करके adsense का अप्रूवल ले सकते है|जिसके बदले आप अपनी टीम का अपने अनुशार लाभ का थोडा हिसा दे सकते हैं|
इस तरह से आप Blog वेबसाइट बेचकर भी ब्लॉग्गिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
4. Affiliate Marketing के जरिये ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के आसान तरीको में से एक है एफिलिएट मार्केटिंग जिसकी मदद से आप अपने साइट से पैसे कमा सकते हैं|यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है|
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बस प्रोडक्ट को प्रमोट करके एफिलिएट लिंक के माध्यम से बेचना होता है जिसके बदले आपको कमीशनमिलता है|आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसका एफिलिएट लिंक को आप अपने वेबसाइट के जरीय शेयर कर सकते हैं|
जब भी कोई आपके दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है आपको उसमे कुछ भाग कमीशन के रूप में मिलता हैं|जिससे आप कमाई कर सकते हैं|इसके लिए आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ जाना है जहाँ से आपको प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक मिल सके|
उसे आप अपने ब्लॉग वाले साइट में शेयर करें|अगर आपके वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप इससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|अगर आप इससे ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो कोशिश करें तो आपका website अच्छे पोजीशन पर रैंक करें|
इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
5. Brand प्रमोशन करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
आप अपने साइट गूगल में अच्छी पोजीशन पर रैंक करता है तो आप अपने साइट में किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करके पैसे सकते हैं|अगर आपकी top पोजीशन पर रैंक कर रही होगी तो आपको प्रमोशन करने के लिए बहुत सारे brand मिल सकते हैं|
सिर्फ brands ही नहीं आप किसी और चीजो को target कर सकते हैं जैसे की apps, product या और कुछ भी हो सकता है|प्रमोशन करने के बदले आप अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं और blogging से पैसे कमा सकते हैं|
दोस्तों मैंने आपको ऊपर मुख्य 5 तरीको के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Video Editing Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको बताया की किन-किन तरीको का इस्तेमाल करके आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं|इस लेख में मैंने आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 5 मुख्य और बेहतरीन तरीके के बारे में बताया|
आशा करता हूँ आपको आज का यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको अच्छी जानकरी मिली होगी|दोस्तों मैं अंत में आपसे एक बार कहूँगा की ब्लॉग्गिंग को शुरू करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी जरुर प्राप्त करें|
अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप comment करके पुच सकते हैं|मैं आपके comment का जवाब जरुर दूंगा|
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
क्या ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं, बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखो रुँपये कमा सकते हैं|
ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
ब्लॉग्गिंग से आप कितने पैसे कम सकते हैं इसकी कोई भी लिमिट नहीं है|आप blogging में जितना मेहनत करेंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं|