Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye :- दोस्तों आज के डिजिटल समय में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं उन्ही में से एक है “Affiliate Marketing” जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हैं तो आपको नहीं पता की Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye तो आज का यह लेख आपके लिए ही है|
एफिलिएट मार्केटिंग का स्किल एक ऐसा स्किल है जिसे कोई भी सिख सकता है इसके लिए आपको किसी स्पेशल qualification की जरुरत नहीं पड़ती है|आज के इस लेख में मैं आपकी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सारी जानकारी दूंगा|
इस लेख में हम जानेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है, इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, इससे पैसे कैसे कमाते हैं इत्यादि तो आज का लेख बहुत मजेदार और महत्पूर्ण होने वाला है इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पड़े|
Affiliate Marketing क्या हैं ?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम होता है जिसके जरिये आप किसी दुसरे कम्पनी या लोगो के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके बेचते हैं जिसके बदले आपको उसमे से कुछ कमीशन मिलता है जिससे आप पैसे कमाते हैं|
चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं|मान लीजिये मेरा एक कंपनी है जिसमे मैं अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बेचता हूँ|मैंने एफिलिएट प्रोग्राम लांच किया ताकि लोग उनके उस प्रोग्राम में ज्वाइन हो और प्रोडक्ट को सेल करवाने में मदद हो|
जो भी व्यक्ति एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़कर प्रोडक्ट को सेल करवाता है उसे कमीशन मिलता है|इससे कंपनी और उस व्यक्ति दोनों को ही फायदा होता है|जिस व्यक्ति ने प्रोडक्ट को बेचा उसको कमीशन मिल गया जिसे उसकी कमाई हो हुई और साथ ही मेरे कम्पनी का प्रोडक्ट भी सेल हुआ|इस प्रक्रिया को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं|
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरे इस उदाहरण से एफिलिएट मार्केटिंग को समझने में आसानी हुई होगी, और आपको समझ भी आ गया होगा की यह होता क्या है|
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ steps को follow करना होता है जिसके बाद ही आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं|अप निचे दिए गए steps को follow करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना होगा|इसके लिए आप इसके लिए google का इस्तेमाल करें| आप जिस भी एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना चाहते हैं लिखकर सर्च करें
- आपने जिस भी एफिलिएट प्रोग्राम को सर्च किया होगा वही सबसे पहले रिजल्ट में आएगा उसपर click करें|उसके बाद अकाउंट बनाने के लिए आपसे कुछ जरुरी details पूछे जाएँगे, जिसमे आपको अपने वेबसाइट का यूआरएल या फिर youtube चैनल का लिंक पूछा जाएगा, अगर आपके पास कम से कम एक वेबसाइट या youtube चैनल नहीं है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम में प्रोग्राम में अकाउंट नहीं बना सकते हैं|इसलिए बात का ध्यान रखे|
- अगर आपके पास वेबसाइट और youtube चैनल है तो आप आसानी से किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं|और ज्वाइन करने के बाद उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक generate कर सकते हैं|
- प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक generate करने के बाद उसके अपने वेबसाइट, youtube चैनल और अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करें|शेयर करने के साथ आपको उस प्रोडक्ट का बारे में भी बताना है ताकि लोगो को वह पसंद आये और प्रोडक्ट को खरीद ले|
- जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये हुए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है|तो आपको उसमे से कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में मिलता है|आपको हर प्रोडक्ट में कितना कमीशन मिलना है यह पहले ही निर्धारित होता है|यानी की किस प्रोडक्ट में कितने कमीशन मिलने वाला है आपको पहले ही पता रहेगा|
इसको प्रक्रिया को पढने के बाद एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना है इसका process तो समझ आ गया होगा तो चलिए जानते हैं Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए प्लेटफॉर्म्स
दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको किसी न किसी दुसरे प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेना पड़ेग, चाहे वह कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो|
जहाँ आपके द्वारा generate किये हुए लिंक को शेयर करके प्रोडक्ट को बेच सके|डायरेक्ट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे नहीं कमाया जा सकता क्योकि प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करने के लिए आपको दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद लेना पड़ेगा|
तो चलिए जनाते हैं कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में जिसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं|
1. YouTube के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
दोस्तों youtube एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स में से एक है|इसमें आपको लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट बेचने में कोई ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है|
इसकी एक खास बात यह है की इसमें आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो आप उसके बारे में अच्छे से बता सकते है और लोगो को उसे खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं|
लेकिन इसके लिए आपके पास youtube चैनल होना चाहिए|जिसके माध्यम से आप प्रोडक्ट को बेच सके|आपका youtube चैनल किसी भी niche पर हो सकता है, आपका चैनल जिस भी niche पर है कोशिश करें की आप उसी से सम्बंधित प्रोडक्ट को बेचे ताकि आपके audience को प्रोडक्ट पसंद आये और उसे ज्यादा से ज्यादा ख़रीदे|
अगर आपके पास कोई भी youtube चैनल नहीं है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए ही नया चैनल बना सकते हैं|अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए चैनल बना रहें हैं तो आप प्रोडक्ट रिव्यु के ऊपर चैनल बना सकते हैं|
किसी भी प्रोडक्ट को रिव्यु के करने के बाद आप ऑडियंस को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए encourage कर सकते हैं|प्रोडक्ट का लिंक आप description या comment में दे सकते हैं|आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट बेचे के आप उतने ही ज्यादा पैसे एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते हैं|
2. वेबसाइट के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए वेबसाइट भी एक अच्छा तरीका है|आपका वेबसाइट जिस भी niche पर है आप उससे सम्बंधित प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक के माध्यम से बेच सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
जैसा की मैंने youtube के लिए बताया आप इसमें भी एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अलग सा कोई वेबसाइट बना सकते हैं जिसके माध्यम से आप प्रोडक्ट को आसानी से बेच सके|
आप अपने वेबसाइट में प्रोडक्ट का बारे में एक डिटेल रिव्यु और साथ ही प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को भी अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा दे| जिसे भी आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा वो वहां से उस को प्रोडक्ट को खरीद सकता है|
इस तरीके से आप एफिलिएट मार्केटिंग तो पैसे कमाएँगे ही साथ ही आप Google AdSense से भी पैसे कमा सकते हैं|
3. Whatsapp चैनल के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
अगर आपका कोई व्हाट्सएप चैनल है तो आप उसमे भी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक शेयर करके उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं|whatsapp में भी आपको बहुत बड़ी संख्या में ऑडियंस मिलता है जिसका आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए फायदा उठा सकता हैं|
और अगर आपने अभी तक whatsapp में कोई चैनल नहीं बनाया है तो आप अभी बना सकते हैं|आप इसके लिए हमारे लेख Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ सकते हैं|चैनल बनाकर उसमे अच्छे और valuable कंटेंट पब्लिश करके उसमे followers बढ़ाये|
एक बार अगर आपने अपने चैनल में अच्छे खासे followers कर लिए तो एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने 10 से 20 हजार तो आराम से कमा सकते हैं|
4. Instagram के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
Instagram भी एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है क्योंकि इसमें ज्यादातर short विडियो होते हैं और आप तो जानते ही होंगे की आज के समय में shorts विडियो कितना ज्यादा viral होता है|
आप इसी का इस्तेमाल कर सकते हैं आप आप जिस भी प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक से बेचना चाहते हैं उसका reel बनांये reel के ही comment में प्रोडक्ट के लिंक को add कर दे फिर उसे अपलोड कर दे|
जो कोई भी आपका विडियो देखेगा अगर उसको प्रोडक्ट पसंद आया तो comment बॉक्स के लिंक से प्रोडक्ट को खरीद सकता है|जब भी कोई प्रोडक्ट को ख़रीदे आपको आपका कमीशन मिल जाएगा जो सीधे आपक bank अकाउंट में जाता है|
5. Facebook के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
Facebook भी एक पोपुलर प्लेटफार्म जिसका इस्तेमाल आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कर सकते हैं| आज के समय में लगभग सभी लोग facebook का इस्तेमाल करते हैं|
ऐसे में अगर आपके facebook पेज अच्छे खास fan following हैं तो आप इसका इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|जैसे आप पाने page में फोटो और विडियो भेजते है वैसे ही आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसका video बनाकर अपलोड कर सकते हैं|
और उसी के साथ प्रोडक्ट का लिंक भी प्रोवाइड कर दे इससे होगा ये की जिसको भी आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा वह सीधे आपके द्वारा दिए हुए एफिलिएट लिंक से उसको खरीद सकता है|इस तरह से आप facebook के जरिये भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं|
6. Pinterest के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
Pinterest एक इमेज शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|बहुत से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Pinterest का इस्तेमाल कर रहें हैं, क्योकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है आपको इमेज के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को दिखाना है और उसका एफिलिएट लिंक दे देना है|
जिससे प्रोडक्ट पसंद आने पर उसे ख़रीदा जा सके और आपको भी आपका commission मिल जाये|जब भी आप प्रोडक्ट का image एफिलिएट लिंक के साथ upload करें उसके साथ प्रोडक्ट का detail भी जरुर से upload करें ताकि लोग उसके बार में अच्छे से जान सके और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीदे और आप ज्यादा पैसे कमा सके|
आप इन सारे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|इसके अलावा भी कुछ प्लेटफॉर्म्स हैं जैसे की Telegram और X(Twitter), अगर आपका इसमें भी कोई पेज या चैनल है जिसमे अच्छे खासे followers हैं तो आप उनका भी इस्तेमाल एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|
कुछ पोपुलर एफिलिएट प्रोग्राम्स
- Amazon Associates
- Shopify
- ShareASale
- Flipkart Affiliate
- CJ Affiliate
यह सारे ही कुछ popular एफिलिएट प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कर सकते हैं|किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ने से पहले उसके बारे में थोडा रिसर्च जरर करें क्योंकि किसी-किसी एफिलिएट प्रोग्राम में अच्छा कमीशन तो किसी में कम इसलिए एक बार रिसर्च जरुर करें की किसमे ज्यादा कमीशन मिल रहा है और किसमे कम उसके बाद ही किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें|
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सही प्रोडक्ट कैसे चुने
एफिलिएट मार्केटिंग के सही प्रोडक्ट चुनने का एक मस्त तारिक है आप जिस भी प्लेटफार्म में एफिलिएट लिंक को शेयर करके बेचना चाहते है उस प्लेटफार्म के niche से सम्बंधित प्रोडक्ट हो ज्यादा बेचे ताकि लोगो को आपका प्रोडक्ट पसंद आये और ज्यादा से ज्यादा उसे खरीदे|
दोस्तों आप अच्छा और सही प्रोडक्ट चुनने के लिए अपने ऑडियंस के नीड को सझने का प्रयाश करें देखे को कौन सा प्रोडक्ट अच्छा बिक रहा है और अपने प्रोडक्ट का चुनाव करें| इस तरह से आप सही प्रोडक्ट चुन सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमीशन मिलता है ?
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमीशन मिल सकता है ये बताना मुस्किल है क्योंकि सभी कंपनिया अपने हिसाब से हर sell के लिए अलग-अलग कमीशन देता है|
आपको कितना कमीशन मिल सकता है यह बहुत सी चीजो पर निर्भर करता है जैसे की आपके एफिलिएट प्रोग्राम पर और आप किस तरह का प्रोडक्ट बेच रहें हैं|इसलिए मैंने आपसे पहले भी कहा की जब भी आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ने जाव उसके बारे में एक बार रिसर्च जरुर करें|
अनुमान के मुताबिक आप एफिलिएट मार्केटिंग से 5% से 50% तक कमीशन कमा सकते है जैसे की मैं आपसे पहले भी यह निर्भर करता है आपके एफिलिएट प्रोग्राम वाली कंपनी पर और प्रोडक्ट पर|
यह भी पढ़े :- Telegram Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – (Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सारी जानकारी दिया है, जिसमे मैंने आपको बताया एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है, इससे पैसे कमाते हैं, कैसे आप सही प्रोडक्ट को चुन सकते हैं और भी बहुत कुछ|
आशा करता हूँ आपको आज का यह Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye लेख पसंद आया होगा और आपको इससे अच्छी जानकरी मिली होगी|
इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के पास भी जरुर शेयर करे ताकि वे भी इस लेख का लाभ ले सके|अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं सभी लोगो के कमेंट्स पढता हूँ|
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
क्या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं|आज के समय में कई ऐसे तरीके और प्लेटफॉर्म्स हैं जिनकी मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैस कमा सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता हैं ?
दोस्तों किसी भी तरह के ऑनलाइन काम से पैसे कमाने में समय लगता है, इसलिए यह कहना मुस्किल है की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लग सकता है|लेकिन अगर आप इस काम में अच्छे से 6 से 1 साल का समय दे तो आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
आप एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई लिमिट नहीं है अगर आपके इसमें अच्छा खासा समय दिया तो आप इससे महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं|