Instagram Se Paise Kaise Kamaye :- दोस्तों आप इन्स्टाग्राम के बारे में तो जानते ही होंगे | आज के समय में लगभग सभी smartphone users इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं | ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल reels देखने और photo share करने के लिए करते हैं |
वही काफी सारे लोग ऐसे भी जो इन्स्टाग्राम को इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे भी कमा रहें हैं | अगर आप भी इन्स्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता की Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो आज का यह लेख आपके लिए ही है |
आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की कैसे और किन-किन तरीको का इस्तेमाल करके आप इन्स्ताग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े |
इन्स्टाग्राम क्या है ?
इन्स्टाग्राम एक बहुत पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे users photos, videos और stories एक दुसरे के साथ share कर सकते हैं | इस app को 2010 में launch किया गया था |
आज के समय में यह app दुनिया भर में billion से भी user वाला platform बन गया है | इसमें आपको कुछ unique features जैसे stories, reels इत्यादि मिलते हैं जो इस platform को और भी खास बनाता है |
इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करें ?
अगर आप इन्स्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए और कुछ चीजो को अच्छे से follow करना चाहिए |
- इन्स्टाग्राम में videos upload करने के लिए एक niche का चयन करें जैसे की fitness, education, tech, cooking इत्यादि जिससे सम्बंधित videos आप अपने इन्स्टाग्राम पेज में अपलोड कर सके |
- अपने इन्स्टाग्राम के प्रोफाइल को अच्छा और attractive रखे और एक स्ट्रोंग प्रोफाइल बनाये अपने Bio, Profile Picture और दूसरी जरुरी चीजो को optimize करें ताकि आपका brand अच्छा लगे और users आपको follow करें |
- इन्स्टाग्राम में पेज बनाने के बाद consistency के साथ पोस्ट upload करना बहुत जरुरी होता है, लगातार अपने audience के जरुरत को समझे देखे की उन्हें किस तरह का content पसंद आ रहा है |
- अपने content के हिसाब से उससे relevant tags का इस्तेमाल करें ताकि आप नए-नए audience को attract करके followers बढ़ा सके |
अगर आप इन सारे steps को follow करके अपने page में अच्छे खासे followers कर लेते हैं तो आप इन्स्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
अप जो भी विडियो और फोटो इन्स्टाग्राम में अपलोड करते हैं इन्स्टाग्राम खुद आपको उसका कोई पैसा नहीं देता है, मतलब की इन्स्टाग्राम में monetization policy नहीं है | लेकिन फिर भी आप इन्स्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख मैं आपको इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने 7 आसान तरीको के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए जानते हैं उन तरीको के बारे में |
1. Affiliate Marketing के द्वारा इन्स्टाग्राम से पैसे कमाए
आप affiliate marketing के द्वारा आप इन्स्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं | यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप किसी दुसरे कंपनी या किसी अन्य लोगो प्रोडक्ट को link के माध्यम से बेचकर commission के रूप में पैसे कमा सकते हैं |
आप किसी भी अच्छे affiliate program में जुड़ जाना है जहाँ से आपको प्रोडक्ट का affiliate link मिल सके | उस link को आप अपने पोस्ट और स्टोरीज के description में देकर प्रमोट करके बेच सकते हैं |
जब भी कोई आपके link से प्रोडक्ट को खरीदता है आपको उसमे कुछ प्रतिशत commission के तौर पे मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है | ध्यान रहे की आपका प्रोडक्ट आपके page के कंटेंट के अनुशार हो मतलब आप जिस भी तरह का कंटेंट आपका प्रोडक्ट उससे मिलता झूलता होना चाहिए |
ताकि लोगो को आपका प्रोडक्ट पसंद आए और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे ख़रीदे और आप ज्यादा पैसे कमा सके | इस तरह से आप affiliate marketing के द्वारा इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |
2. Digital Product बेचकर इन्स्टाग्राम से पैसे कमाए
इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है | आप इन्स्टाग्राम के माध्यम से digital product बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं | आप अपने पोस्ट के माध्यम से digital product के बारे में बताकर उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
यह भी एक अच्छा तरीका है इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने का | digital product का बिज़नेस बहुत ही अच्छा होता है, आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं | आप किसी भी तरह का digital product जैसे templates, videos, bundles, softwares इत्यादि को बनाकर इन्स्टाग्राम के मदद से बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
3. Course बेचकर इन्स्टाग्राम से पैसे कमाए
अगर आप किसी topic में अच्छा knowledge रखते हैं तो आप उसका course बनाकर इन्स्टाग्राम के माध्यम से बेच सकते हैं| आज के इस digital युग में हर कोई internet से जुड़ा रहता है ऐसे में हर किसी को online सीखना पसंद होता है ऐसे में आप इन्स्टाग्राम के माध्यम से course बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
आप किसी भी तरह का course बनाकर बेच सकते हैं, जैसे की education, coding या कुछ भी जो आप जानते हैं उसके बारे में course बना सकते हैं |
4. Sponsorship Post के माध्यम से इन्स्टाग्राम से पैसे कमाए
आप sponsorship पोस्ट इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | हर creator के पास अपनी audience होती है| एक creator अपने audience के साथ अच्छे से engage रहता है ऐसे में किसी product को खरीदने के लिए राजी करवाना उनके लिए ज्यादा मुस्किल नहीं होता है |
इसलिए कंपनिया और brands creators के संपर्क करती है sponsorship के लिए ताकि वे अपने product और service का प्रचार कर सके जिसके बदले वे उस creator को पैसे देते हैं |
अगर आपके इन्स्टाग्राम में अच्छे खासे खासे followers हैं और आपके content में ऑडियंस engagement अच्छा है तो आपको sponsorship मिलने का मौका ज्यादा होता है, कंपनिया भी चाहती है की उनके product का प्रचार ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास हो |
इसलिए अपने इन्स्टाग्राम पेज में ज्यादा से ज्यादा followers बढ़ाये जिससे की sponsorship मिलने का chance बढे | इस तरह से आप sponsorship पोस्ट के माध्यम से भी इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |
5. खुद का प्रोडक्ट बेचकर इन्स्टाग्राम से पैसे कमाए
अगर आपके पास अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे बेचकर भी इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं | अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है |
आप इन्स्टाग्राम शॉप feature का इस्तेमाल करके अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर सेटअप कर सकते हैं, और अपने product को high quality videos और photos के जरिये बेच सकते हैं | अपने product के बारे में stories और reels बनाकर भी upload कर सकते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे |
लेकिन इसमें आपको अपने product के delivery करने के काम को खुद ही manage करना पड़ता है, लेकिन चिंता न करें आप प्रोडक्ट के delivery करने के लिए Courier Services का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इन्स्टाग्राम से अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
6. इन्स्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए
आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं | आप के समय में कई छोटे-छोटे कंपनियों को अच्छे इन्स्टाग्राम पेज की तालाश रहती है ताकि वे अपने बिज़नेस को ऑनलाइन grow कर सके |
ऐसे में आप उन लोगो को target करके इन्स्टाग्राम पेज बेचकर पैसे कमाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं | आपको कई सारे इन्स्टाग्राम पेज बनाने हैं और उसको अच्छा खासा grow करके अच्छे दाम में बेच देना है| इस तरह से आप इन्स्टाग्राम अकाउंट बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
7. Brand Collaboration के माध्यम से इन्स्टाग्राम से पैसे कमाए
Brand Collaboration भी एक अच्छा और लोकप्रिय तरीका है इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने का | आप किसी specific category से सम्बंधित पेज बनाकर grow कर सकते हैं| जब आपका पेज अच्छा खासा grow हो जाएगा तब उस specific category से सम्बंधित brand आपसे Collaboration के लिए संपर्क कर सकती हैं |
आप किसी भी category से संबधित इन्स्टाग्राम पेज बना सकते हैं और Brand Collaboration के माध्यम से इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |
आप बताये गए सारे तरीको का इस्तेमाल करके इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं |
इन्स्टाग्राम से कब पैसे मिलते हैं ?
इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कोई फिक्स रूल या नियम नहीं होता है, यह पूरी तरह से आपके इन्स्टाग्राम पेज के followers, content engagement और किस तरह का content upload कर रहें हैं उसपर निर्भर करता है |
एक इन्स्टाग्राम पेज से पैसे मिलने के chances तब बनते हैं जब आप अपने content के माध्यम से audience के साथ engage रहकर पैसे कमाने का मौका बनाते हैं जैसे की sponsorship post, affiliate marketing इत्यादि |
यह भी पढ़े :- Sikka App Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों इन्स्टाग्राम आज के समय में बहुत पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है जिसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं | आज के इस लेख में मैंने आपको बताया की इन्स्टाग्राम क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा सकते हैं |
आशा करता हूँ आपको आज के इस लेख से अच्छी जानकारी मिली होगी और आपको यह लेख पसंद आया है | अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो comment करके जरुर बताये और अगर आपको कोई सवाल पूछना है तब भी आप comment कर सकते हैं|
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
क्या इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप अपने इन्स्टाग्राम पेज को अच्छे से grow करके इससे पैसे कमा सकते हैं |
इन्स्टाग्राम में कितने होने के पैसे मिलते हैं ?
इन्स्टाग्राम में आप कितने follower के बाद पैसे मिलते हैं यह fix नहीं है अगर आपके content में audience engagement अच्छा है तो आप 100 followers के साथ भी पैसे कमा सकते हैं |
इन्स्टाग्राम Reels अपलोड करने का सही समय क्या है ?
वैसे तो आप अपने reels को किसी भी समय upload कर सकते हैं लेकिन सुबह के 9 बजे और दोपहर के 12 बजे upload की reels के viral होने के chances ज्यादा होते हैं |
शुरुवाती समय में इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
शुरुवाती समय में इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आप affiliate marketing, product selling या dropshipping का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं |
इन्स्टाग्राम में Reels वायरल कैसे करें ?
इन्स्टाग्राम में Reels को Viral करने का सबसे आसान तरीका है ऐसे trending songs पर reels बनाना अगर आप trending song में reel बनाते है तो viral होने के chances ज्यादा होते हैं |