Video Editing Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आशा करता हूँ आप मस्त होंगे|आज के इस लेख में हम विडियो एडिटिंग के स्किल के बारे में बात करने वाले हैं|अगर आपको विडियो एडिटिंग आती है और आप उससे पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहें हैं तो आज तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत महत्व पूर्ण होने वाला है|
दोस्तों आज के इस डिजिटल समय में विडियो एडिटिंग बहुत तेज़ी से ग्रो कर रहा है और इसकी मांग भी बढती जा रही है ऐसे में आप एक विडियो एडिटर के रूप में अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप एक अच्छे विडियो एडिटर है और आपके पास अच्छा विडियो एडिटिंग स्किल है लेकिन आपको नहीं पता की Video Editing Se Paise Kaise Kamaye तो बिलकुल भी चिंता न करें इस लेख को पढने के बाद आपको विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में पता चल जाएंगा और आप इससे पैसे भी कमा सकेंगे|आपको बस इस लेख को पूरा पढना है|
Video Editing क्या होता है ?
आप में से ज्यादातर लोग जानते ही होंगे की विडियो एडिटिंग होता क्या है लेकिन जिनको नहीं पता उन्हें बता दे की विडियो एडिटिंग एक ऐसा स्किल है जिसमे raw photos और videos को एकत्रित करके उसे एक बढ़िया और सुन्दर रूप देते हैं जो की देखने और सुनने में अच्छा लगे|
अभी के समय में विडियो एडिटिंग को कोई भी सिख सकता है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की qualification जरुरत नहीं पड़ती है|आप इस स्किल को सीखकर महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं|
विडियो एडिटिंग में आपको अपने दिमाग और इमेजिनेशन का इस्तेमाल करना होता की कैसे आप एक raw फुटेज को अच्छे से अच्छे रूप से बनाकर लोगो को दिखा सकते हैं|विडियो एडिटिंग के लिए कुछ जरुरी चीजो की जरुरत होती है जिसके बिना आप विडियो एडिटिंग का काम नहीं कर सकते हैं|
Video Editing Se Paise Kaise Kamaye
आज के डिजिटल समय में विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिससे आप हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|आज के लेख में मैं आपको विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीको के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल से आप विडियो एडिटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं|
अगर आपको विडियो एडिटिंग अच्छे से आती है और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी है तो आप निचे दिए गए तरीको का इस्तेमाल करके विडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं|
1. YouTube Channel के लिए विडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए
Youtube एक बहुत बड़ा और पोपुलर प्लेटफार्म है|इसमें आप अपना खुद का चैनल बना सकते हैं|जिसमे आप अपने द्वारा एडिट किये videos को अपलोड कर सकते हैं|आज के समय में ज्यादातर लोग youtube से ही पैसा कमाना पसंद कर रहें हैं|
इसमें आपको चैनल बनाने के लिए कई आप्शन मिल जाते है जैसे की अगर आप विडियो एडिटिंग में बहुत अच्छे है तो आप अपने चैनल के माध्यम से दुसरो को विडियो एडिटिंग सिखा सकते हो, या फिर आप किसी और तरह का विडियो एडिट करके अपने चैनल में अपलोड कर सकते हैं|
अगर आपने इसमें अच्छा खासा समय दिया तो आप अपने विडियो एडिटिंग के स्किल का इस्तेमाल करके youtube महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं|लेकिन इसके लिए आपमें पेशेंस होना चाहिए और साथ ही consistency भी क्योंकि इस तरह के प्लेटफॉर्म्स में सफलता पाने में थोडा समय जरुर लगता है लेकिन पैसे भी अच्छे खासे मिलते हैं|
जब आपका चैनल monetization के लिए तैयार हो जाये मतलब आपके चैनल में 1k subscribers और 4000 हजार घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाये तो आप अपने चैनल को monetization के लिए अप्लाई कर सकते हैं और और इससे पैसे कमा सकते हैं|
ध्यान रहें की youtube में एकाएक सफलता मिलना मुस्किल होता है इसलिए आप youtube के ही बड़े creators को अपना skill दिखाकर उनसे उनके लिए विडियो एडिटिंग का काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और जब आपका चैनल ग्रो हो जाये तो आप अपने चैनल पर ही ध्यान दे सकते हैं|इसतरह से आप विडियो एडिटिंग करके youtube से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
2. विडियो एडिटिंग स्टूडियो खोलकर पैसे कमाए
अपने विडियो एडिटिंग के स्किल को इस्तेमाल करके पैसे कमाने का यह भी एक बहुत अच्छा तारिक है|अगर आपके पास की ऐसी जगह या जमीन है जहाँ आप विडियो एडिटिंग का दुकान खोल सके तो आप ऐसा कर सकते हैं|
जिसमे आप दुसरे लोगो का raw videos उन्हें एडिट करके दे सकते हैं|आप अपने स्टूडियो में कुछ और भी काम को जोड़ सकते हैं जैसे फोटो खीचने और निकालने का इससे आप थोड़े एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकते हैं|
ध्यान रहें दोस्तों अगर आप कोई स्टूडियो खोल रहें हैं तो आपके पास उसके लायक अच्छी जगह होना जरुरी है क्योंकि अगर आप ऐसी जगह में अपना स्टूडियो खोलेंगे जहाँ कोई आता जाता ही नहीं तो फिर कोई फायदा नहीं है यह आपके लिए समय की बर्बादी हो सकता है इसलिए इसका ध्यान रखे|
3. दुसरो को ऑनलाइन विडियो एडिटिंग सिखाकर पैसे कमाए
अगर आपको विडियो एडिटिंग की पूरी जानकारी है तो आप इसके बारे में दुसरो को ऑनलाइन सिखाकर पैसा कमा सकते है|आप ऑनलाइन विडियो एडिटिंग सिखाने के लिए किसी प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते हैं|
या फिर आप उसका course बनाकर digitally बेच सकते हैं|यह भी एक अच्छा तारिक पैसे कमाने का अगर आपने विडियो एडिटिंग का कोर्स बनाया तो आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जैसे की सबसे पहले तो आप उसे instagram और facebook ads की मदद से online बेचकर पैसे कमा सकते हैं|
उसके बाद फिर आप उस कोर्स को अलग-अलग groups और चैनल जैसे टेलीग्राम ग्रुप, whatsapp चैनल इत्यादी में पोस्ट करके अपने ऑडियंस को बेच सकते हैं| जो लोग विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं और जिन्हें सीखना है वे जरुर आपके course को खरीदेंग| इस तरह से भी आप विडियो एडिटिंग के स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
4. शादी के लिए विडियो बनाकर और एडिट करके पैसे कमाए
दोस्तों आप शादी के लिए विडियो बनाकर और उसे एडिट करके पैसे कमा सकते हैं|शादी के videos को एडिट करने का तरीका थोडा सा अलग होता है और साथ ही इसमें समय भी देना पड़ता है लेकिन इसमें पैसे भी अधिक मिलते हैं|
इसलिए अगर आप विडियो एडिटिंग में अच्छे हैं तो इस काम भी कर सकते हैं|एक बार इस काम में अच्छे से सेट हो जाते हैं तो आप इस काम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|शादी के लिए विडियो एडिटिंग का काम पाने के लिए आप अपने दोस्तों और परिवार वालो की मदद ले सकते हैं|
इसके आलावा आप marriage hall वालो से भी बात करके रख सकते हैं जिससे उन्हें अगर कोई शादी का contract मिले वे आपसे contact कर सके|इसी तरह से आप अलग-अलग functions जैसे birthday party और किसी function का के लिए भी विडियो एडिटिंग कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
5. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए विडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज इतना ज्यादा है की आप तो जानते हैं|आप अलग-अलग प्लात्फोर्म्स के लिए विडियो एडिटिंग करके विडियो तैयार कर सकते हैं और अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं|
आप अच्छे-अच्छे videos एडिट करके instagram, facebook और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं|सभी प्लेटफॉर्म्स में monetization का आप्शन नहीं होता है ऐसे में आप sponsorship, brand promotion और collaborations के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से पैसे कमा सकते हैं|
और साथ ही बहुत से platforms में monetization आप्शन होता है तो आप उसके जरिये भी पैसा कमा सकते हैं|
6. Freelancing करके विडियो एडिटिंग से पैसे कमाए
आप अपने विडियो एडिटिंग के स्किल का इस्तेमाल करके विडियो एडिटर फ्रीलांसर बन सकते हैं|विडियो एडिटर फ्रीलांसर बनने के भी बहुत से फायदे हैं|इसमें आप अपने हिसाब से अपने समय के अनुशार काम कर सकते हैं|
इसकी एक और सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आप खुद ही अपने बॉस होते है|किसी भी काम को कब तब खतम करना है ये आप खुद ही चुनते हैं, सीधे शब्दों में कहा जाये तो आप इसमें पूरी तरह independent होते हैं आपको किसी के अंडर रहकर काम नहीं करना पड़ता है|
विडियो एडिटिंग के लिए प्रोजेक्ट पाने के लिए आप अलग-अलग websites जैसे fiverr, upwork, freelancer इत्यादि जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|इसमें आपको आसानी से विडियो एडिटिंग के लिए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं|
आपको बस इन websites में जाकर अपना प्रोफाइल बनाना है|आप अपने प्रोफाइल में अपने experience को बता सकते हैं की आप कितने सालो से विडियो एडिटिंग कर रहें हैं, अभी तब आपने कितने प्रोजेक्ट्स को किया है इत्यादि|तो इस तरह से आप विडियो एडिटर फ्रीलांसर बनाकर भी विडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं|
7. विडियो क्लिप बेचकर विडियो एडिटिंग से पैसे कमाए
आप अपने द्वारा एडिट किये हुए विडियो क्लिप्स को बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|आज के समय में ऐसे कितने सारे websites हैं जहाँ आप अपने विडियो क्लिप्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं|
विडियो क्लिप्स को बेचने के लिए आप Alamy, iStock, Shutterstock और Dreamstime जैसे websites का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इन websites में विडियो अपलोड करके बेच सकते हैं|
लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छी quality के videos बनाने होंगे|आप अलग-अलग तरह के videos को बनाकर उन्हें अच्छे से एडिट कर सकते हैं उसके बाद उसे वेबसाइट में उपलोड कर सकते हैं|
जब भी कोई आपका विडियो डाउनलोड करेगा कंपनी उससे पैसे लेगी जिसमे से कुछ प्रतिशत भाग आपको मिलेगा जिससे आपकी कमाई होती है|इस तरह से आप विडियो क्लिप बेच के भी विडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं|
आप इन सारे तरीको का इस्तेमाल करके विडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं|अगर आपने किसी एक तरीको को follow करके अच्छे समय देते हैं तो आप हर महीने लाखो रुपये भी कमा सकते है|
विडियो एडिटिंग के लिए किन-किन चीजो की जरुरत होती है ?
विडियो एडिटिंग के लिए पहली सबसे जरुरी चीज है विडियो एडिटिंग का स्किल अगर आपके पास यह नहीं है तो आपके पास कुछ भी रहें आप विडियो एडिटिंग नहीं कर सकते हैं|अगर आपके पास विडियो एडिटिंग का स्किल है तो आप निम्नलिखित चीजो की मदद से आसानी से विडियो एडिटिंग कर सकते हैं|
- Mobile या Laptop/Computer
- एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
- अगर आप शादी के लिए videos बनाते और एडिटिंग करते हैं तो लाइट्स की भी जरुरत होती है|
- Laptop में अच्छा graphic card
अगर आपके पास इतना है तो आप आसानी से विडियो एडिटिंग के जरिये पैसे कमा सकते हैं|दोस्तों मैंने जरुरी चीजो में सबसे ऊपर mobile भी लिखा है, लेकिन अगर आप एक professional तरीके से विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपके पास एक computer या laptop जरुर होना चाहिए|
mobile में वे features नहीं होते हैं जो एक laptop में मिलता है|लेकिन ऐसा नहीं है की आप mobile से विडियो एडिटिंग नहीं कर सकते हैं आप इससे भी विडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं|
विडियो एडिटिंग के लिए Apps और Softwares
दोस्तों अभी के समय में बहुत से विडियो apps और softwares हैं जिनसे आप अच्छी खासी विडियो एडिटिंग कर सकते हैं|मैं आपको mobile और laptop दोनों के लिए बताऊंगा, ताकि mobile user और laptop user दोनों के लिए अच्छा हो|
Mobile के लिए
- Kinemaster
- Filmora
- Capcut
- VN – Video Editor & Maker
- GoPro Quick
- PowerDirector
- InShot
Laptop और Computer के लिए
- Adobe Premier Pro
- Filmora
- Clipchamp
- Adobe Express
- Blender
- Power Directors
ये सारे ही बहुत ही अच्छे apps और softwares है इनमे से कुछ mobile और laptop दोनों में चलाया जा सकता है|आप विडियो एडिटिंग एक लिए जिसका भी चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष – (Video Editing Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों इस लेख में हमने जाना की विडियो एडिटिंग क्या होता और कैसे हम इसके इस्तेमाल से अच्छे खासे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं|आज के इस लेख में मैंने आपको विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया जिसके इस्तेमाल से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
आशा करता हूँ आपको आज के इस लेख अच्छी जानकरी मिली होगी और आपको यह लख पसंद भी आया होगा|अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के पास भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी इस लेख का लाभ ले सके|अगर इस लेख से सम्बंधित आपको कोई भी पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते हैं|
FAQ’s (Frequently Asked Questions)
क्या विडियो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप के समय में विडियो एडिटिंग स्किल है, आप इसका इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने में कितना से लगता है ?
विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने में ज्यादा समय नहीं लगता है आपको बस कोई विडियो एडिटिंग का काम या प्रोजेक्ट मिलने की देर है आप इससे तुरंत पैसे कमा सकते हैं|