व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमाए : इन तरीको से कमाए महीने के 10 से 20 हजार

व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमाए :- नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे की कैसे व्हाट्सएप चैनल महीने के 10 से 20 हजार आराम से कमा सकते है|अगर आप एक smartphone यूजर हैं तो व्हाट्सएप के बारे में तो जानते ही होंगे|

सोशल मीडिया का क्रेज दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसको देखते हुए व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप चैनल का फीचर लांच किया जिसे अभी के समय में बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है|

बहुत से लोग तो इस फीचर का इस्तेमाल करके पैसे कमाना भी शुरू कर चुके हैं और इस लेख व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमाए को आप भी कमाना शुरू कर सकते हैं|आज के इस लेख में मैं आपको पूरी जानकरी देनें वाला हूँ इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|

Table of Contents

व्हाट्सएप में चैनल कैसे बनाये

व्हाट्सएप में चैनल बनाना बहुत आसान है, आप निचे दिए गए प्रक्रिया को follow करके बड़े आसानी से व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं|

  • सबसे पहले व्हाट्सएप को खोले| अगर आपने व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं किया है तो play store से डाउनलोड करले|
  • व्हाट्सएप खोलने के बाद अपडेट वाले सेक्शन में क्लिक करें|
  • आपको + का एक आइकॉन दिखाई देगा उसपर click करें|
  • + आइकॉन को क्लिक करने के बाद “Create Channel” वाले आप्शन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद अपने चैनल का नाम और description लिखे|
  • उसके बाद Create Channel पर क्लिक करें|आपका चैनल बनकर तैयार है|

व्हाट्सएप चैनल बनाकर कितने पैसे कमा सकते हैं

व्हाट्सएप चैनल से कितने पैसे कमा सकते हैं यह कहना मुस्किल है|यह आपके काम पर निर्भर करता है की आप की तरह का काम से पैसे कमा रहें हैं और साथ ही आपके मेहनत पर भी निर्भर करता है|

लेकिन अगर अपने चैनल में 5 से 10 हजार followers तो महीने के 10 से 20 हजार तो आराम से कमा सकते हैं|जैसे-जैसे आपके चैनल में followers बढ़ते जाएँगे आपकी कमाई भी उसके अनुशार बढती जाएगी|

व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमाए

दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन और असरदार तरीको के बारे में वतौंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सएप चैनल से हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

तो चलिए जानते हैं उन 7 बेहतरीन तरीको के बारे में बारे में जिसके इस्तेमाल से आप व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं|

1. Sponsorship पोस्ट के जरिये व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

आप अपने व्हाट्सएप चैनल के जरिये sponsorship से ऐसे कमा सकते हैं|अगर आपके चैनल में अच्छे खासे followers हैं और आपने अपने चैनल को किसी specific topic पर बनाया है तो आपको sponsorship मिलने के chances ज्यादा होते हैं|

मान लीजिये आपने अपने चैनल को tech category में बनाया है तो आपको इससे सम्बंधित बहुत से sponsorship मिल सकते हैं और व्हाट्सएप चैनल से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|

2. मीडिया ट्रैफिक भेजकर व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

अगर आपका आपका कोई सोशल मीडिया साइट है या फिर कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आप उसमे अपने चैनल के माध्यम से ट्रैफिक भेजकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|

आप व्हाट्सएप चैनल का एक्स्ट्रा फायदा लेने के लिए अलग से कोई वेबसाइट जैसे की न्यूज़ वेबसाइट या जोई इनफार्मेशन वेबसाइट जिसमे आप अपने चैनल के माध्यम से ट्रैफिक भेज सकते हैं|

अगर आप अपने वेबसाइट को Google AdSense से approve कराने में कामयाब हो गए तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सएप चैनल बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

3. Affiliate Marketing के जरिये व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

Affiliate Marketing के जरिये व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के लिए affiliate marketing एक बहुत अच्छा तरीका है खासकर के तब जब आपके चैनल में अच्छे खासे followers हो|

affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसमे आप दुसरो के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचते हैं और commission के रूप में पैसे कमाते हैं|

आपके चैनल में जितने ज्यदा followers होंगे affiliate marketing से आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी affiliate program में जुड़ना होगा जहाँ से आपको product का link मिलता है|

उस link को आप अपने व्हाट्सएप चैनल में share करे|जब भी कोई यूजर आपके दिए हुए link से प्रोडक्ट को खरीदेका आपको उसमे से कुछ भाग commission के तौर पे मिलेगा जिससे आपकी कमाई होगी|

ध्यान रहें आप अपने चैनल में relevant product को ही share करें जो आपके चैनल से मिलता जुलता हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे ख़रीदे और आप ज्यादा पैसे कमा सके|

4. App प्रमोशन करें व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

App प्रमोशन करें व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

आप अपने चैनल के माध्यम से apps का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं|अगर आप खुद app बनाते हैं तो आप अपना खुद का भी app को प्रमोट कर सकते हैं, लेकिन अगर आप app नहीं भी बनाते हैं तो कोई बात नहीं आप दुसरो के apps को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं|

आप app developer से contact करके उनसे app के प्रमोशन के लिए बात करके उनके apps को प्रमोट कर सकते हैं जिसके बदले आपको वे पैसे देंगे|

5. Digital Product बेचकर व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

दोस्तों आप digital product को भी बेचकर व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं|यह भी एक अच्छा तरीका है व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाना का|

आप reels bundle, images, templates softwares, courses जैसे digital product बनाकर आप उसे अपने व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हैं|

6. Apps को Refer करके व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

अभी के समय में बहुत से ऐसे apps हैं जिसको आप अपने व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से refer करके हर रोज अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|कई ऐसे apps हैं जिसे refer करने पर 100 से लेकर 500 रुपये तक मिलते हैं|

मान लीजिये आपके व्हाट्सएप चैनल में 5 हजार followers हैं जिनमे से आधे लोगो ने भी अगर आपके रेफेरल link से app को join किया तो आप daily के 2000 से 3000 तक तो आराम से कमा सकते हैं|

आप WinZo, Zupee, Google Pay जैसे apps को refer करके अपने व्हाट्सएप चैनल से अच्छे पैसे कमा सकते है|

7. Paid Membership के जरिये व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

Paid Membership के जरिये व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है|आप कुछ premium कंटेंट तैयार करे ओए उसे अपने व्हाट्सएप चैनल में share करें, जिसे देखने या पढ़ने के लिए लोग पैसा देने के लिए तैयार रहें|

ध्यान रहें अगर आप paid membership से पैसे कामना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल में कुछ न कुछ ख़ास होना चाहिए जिसके लोग आपके चैनल में join होने के लिए पैसे तक pay करने के लिए तैयार हो जाये|

आप किसी भी तरह का premium कंटेंट जैसे courses या और जोई खास चीज को share कर सकते हैं और paid membership के जरिये व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं|

8. Product बेचकर व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए

आप आपके पास अपना खुद का प्रोडक्ट है तो आप उसे भी अपने चैनल के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते है|आपके पास जो भी प्रोडक्ट है जिसे आप बेचना चाहते हैं उसे आप अपने व्हाट्सएप चैनल में list करके सकते हैं|

प्रोडक्ट का एक अच्छा सा फोटो और description देना न भूले| जिसे भी आपका product आएगा वो order कर सकता है|इसमें में दिक्कत ये होती है की प्रोडक्ट को आपको खुद ही deliver करना पड़ता है|

लेकिन आप चिंता न करें आप delivery के लिए कूरियर service का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कुछ ही दिनों में आपके प्रोडक्ट को customer तक deliver कर देते हैं|

आप ऊपर दिए सारे तरीको का इस्तेमाल करके एक व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं|

क्या व्हाट्सएप हमें खुद पैसे देता है ?

कई लोगो के मन में ये बात चलती रहती है की क्या व्हाट्सएप हमें पैसे देता है ? तो मैं सभी को बता दू की व्हाट्सएप हमें कोई भी पैसे नहीं देता है, वह सिर्फ हमें सिर्फ सेवा देता है जिसके जरिये chat और calls के माध्यम से एक दुसरे से जुड़ सके|

व्हाट्सएप भले ही हमें कोई भी पैसा नहीं देता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल करके काफी सारे दूसरी चीजो से पैसे कमा सकते हैं|

यह भी पढ़े :- घर बैठे पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष – (व्हाट्सएप चैनल बनाकर पैसे कमाए)

दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको व्हाट्सएप चैनल बना कर पैसे कमाए इसके बारे में जानकारी देना प्रयाश किया| जिसमे मैंने आपको व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के 8 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया|

आशा करता हूँ आपको आज का यह लेख व्हाट्सएप चैनल बना कर पैसे कमाए पसंद आया होगा और आपको अच्छी जानकारी मिली होगी|इस लेख को अपने दोस्तों के पास भी जरुर share करें ताकि वे भी इस लेख का लाभ ले सके|

FAQ’s (Frequently Asked Questions)

क्या व्हाट्सएप चैनल बना कर पैसे कमाया जा सकता है ?

जी हाँ आप व्हाट्सएप चैनल बना कर पैसे कमा सकते हैं अभी के समय में ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं|

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए किन चीजो की जरुरत होती है ?

व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपके पास एक smartphone या laptop और एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए|

मेरा नाम गोलू पटेल है, मैं छत्तीसगढ़ का रहने वाला हूँ, और मैं आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीकों पर ब्लॉग पोस्ट लिखता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि मैं आपको नई और प्रभावी जानकारी दूँ, ताकि आप भी डिजिटल दुनिया में कमाई कर सकें

Leave a Comment